दिल्ली ओलंपिक गेम्स के हॉकी टूर्नामेंट में श्याम लाल कॉलेज और जामिया में खिताबी भिड़ंत

दिल्ली ओलंपिक गेम्स के हॉकी टूर्नामेंट में श्याम लाल कॉलेज और जामिया में खिताबी भिड़ंत

नई दिल्ली, 11 फरवरी (आईएएनएस) दिल्ली ओलंपिक गेम्स 2024 के हॉकी टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग के फाइनल में श्याम लाल कॉलेज और जामिया के बीच खिताबी भिड़ंत होगी।

पुरुष वर्ग के पहले सेमीफाइनल में जामिया ने रविवार को जीएस एजुकेशन स्पोर्ट्स अकैडमी को 2-0 से हराया। अमित और रब्बानी ने एक-एक गोल किया। दूसरे सेमीफाइनल ने श्याम लाल कॉलेज में फेथ क्लब को 4-1 से हराया। श्याम लाल कॉलेज की तरफ से सुनील ने दो गोल, राजवीर और पंकज ने एक-एक गोल किया। फेथ क्लब की तरफ से संदीप ने एक गोल किया।

महिला वर्ग के सेमीफाइनल में यूनाइटेड क्लब ने जीएस एजुकेशन स्पोर्ट्स अकैडमी को 8-0 से हराया। शुभम, प्रियंका, सोनू ने दो-दो गोल किए और मानसी-अंजलि ने एक-एक गोल किया। दूसरे सेमीफाइनल में एसपीएम कॉलेज ने झिलमिल हॉकी सेंटर को 4-2 से हराया ।

विजेता टीम की तरफ से हिमांशी ने तीन गोल और अंजू यादव ने एक गोल किया जबकि झिलमिल हॉकी केंद्र की तरफ से दिवांशी और जयश्री ने एक-एक गोल किया।

–आईएएनएस आरआर

E-Magazine