टीपू सुल्तान की मूर्ति को चप्पलों की माला पहनाई; कर्नाटक शहर में तनाव

टीपू सुल्तान की मूर्ति को चप्पलों की माला पहनाई; कर्नाटक शहर में तनाव

रायचूर, (कर्नाटक) 31 जनवरी (आईएएनएस)। कर्नाटक के रायचूर जिले के सिरवार शहर में बुधवार को मैसूर के पूर्व शासक टीपू सुल्तान की मूर्ति को चप्‍पलों की माला पहनाने के बाद तनाव उत्‍पन्‍न हो गया।

बुधवार तड़के कुछ शरारती तत्वों ने टीपू सुल्तान की प्रतिमा पर चप्पलों की माला पहना दी और सुबह लोगों को इसकी जानकारी हुई, इससे लोगों में आक्रोश फैल गया।

घटना की निंदा करते हुए बड़ी संख्या में लोग सामने आए हैं और टीपू सर्कल पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

उन्होंने आरोप‍ियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़क को अवरुद्ध कर दिया और विरोध स्थल पर टायर जलाए।

पुलिस मौके पर पहुंच गई है और बदमाशों का सुराग पाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

घटना के संबंध में अभी और जानकारी सामने आना बाकी है।

–आईएएनएस

सीबीटी/

E-Magazine