जेईई मेन्स में शामिल होने छात्रों को राहत, परीक्षा की तिथि बदलने के लिए 29 मार्च तक का समय


नई दिल्ली, 28 मार्च (आईएएनएस)। जेईई मेन्स सेशन 2 की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए शुक्रवार को एक राहत भरी खबर सामने आई। खबरों की मानें तो 2 और 4 अप्रैल को परीक्षा में हिस्सा नहीं ले पाने वाले छात्रों को एक और मौका दिया जाएगा।

ऐसे छात्र जो 2 और 4 अप्रैल को होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के कारण जेईई मेन्स सेशन 2 की परीक्षा में हिस्सा नहीं ले पा रहे थे, उन्हें एक मौका दिया गया है। ऐसे छात्र परीक्षा की तिथि को बदलने के लिए एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) से संपर्क कर सकते हैं। एनटीए ने घोषणा की है कि छात्र अब अपनी जेईई मेन परीक्षा की तिथि बदलने के लिए 29 मार्च यानी शनिवार की शाम 5 बजे तक ईमेल कर सकते हैं।

छात्रों को इसके लिए jeemain@nta.nic.in पर एक ईमेल भेजकर परीक्षा की तिथि में बदलाव का अनुरोध करना होगा। ईमेल के साथ छात्र को 12वीं बोर्ड का एडमिट कार्ड और जेईई मेन्स सेशन 2 एग्जामिनेशन सिटी स्लिप भी लगानी होगी।

एनटीए की ओर से इस संबंध में जेईई मेन ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया गया है। एनटीए के नोटिस में कहा गया है कि एनटीए को रिक्वेस्ट मिली हैं कि कुछ छात्रों की 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीख जेईई मेन्स 2 एग्जाम डेट से क्लैश हो रही है। ऐसे में छात्र 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल हो सकें, इसके लिए एजेंसी ने उनकी जेईई मेन्स 2 परीक्षा की तारीख बदलने का फैसला किया है।

कुछ छात्रों की परीक्षा की तारीख बदली जा चुकी है, जिन्होंने रिक्वेस्ट भेजी थी। जो छात्र रह गए हैं, वे 29 मार्च शाम 5 बजे तक अपने बोर्ड एडमिट कार्ड की कॉपी के साथ एनटीए को ईमेल भेज दें।

आपको बताते चलें कि एनटीए की ओर से यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि 12वीं की परीक्षा में शामिल हो रहे कुछ छात्रों की एग्जाम डेट जेईई मेन की परीक्षा से क्लैश हो रही थी। इसी को देखते हुए एनटीए ने फैसला लिया है कि वह छात्रों के अनुरोध पर परीक्षा की तारीख बदलने के लिए तैयार है।

–आईएएनएस

पीएसके/एकेजे


Show More
Back to top button