अमेरिका में टिकटॉक की सेवा बंद

अमेरिका में टिकटॉक की सेवा बंद

बीजिंग, 19 जनवरी (आईएएनएस)। शॉर्ट वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक ने शनिवार 18 जनवरी की रात से अमेरिका में अपनी सेवा बंद कर दी। टिकटॉक को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है और टिकटॉक की अमेरिकी वेबसाइट पर वीडियो नहीं चल रहे हैं।

टिकटॉक की ओर से अमेरिकी यूजर्स के लिए जारी ताजा सूचना से पता चलता है अमेरिका ने टिकटॉक पर पाबंदी लगाने का कानून जारी किया। इसका मतलब है कि आप फिलहाल टिकटॉक का इस्तेमाल नहीं कर सकते। अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि शपथ ग्रहण के बाद वह टिकटॉक को बहाल करने के समाधान का अध्ययन करेंगे।

बताया जाता है कि टिकटॉक द्वारा अमेरिकी यूजर्स को सूचना भेजने के बाद बाइटडांस के विदेशी एप्पस कैपकट, लेमन8, गौथ और हाइपिक ने भी अमेरिकी यूजर्स को सेवा बंद करने की सूचना भेजी।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एकेजे/

E-Magazine