टाइगर श्रॉफ ने टोन्ड फिजिक दिखाते हुए इंस्टाग्राम वीडियो किया शेयर


मुंबई, 9 सितंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने सोमवार को अपनी टोन्ड फिजिक दिखाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।

इंस्टाग्राम पर 3.98 करोड़ फॉलोअर्स वाले टाइगर ने एक रील वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह केवल नारंगी रंग के जॉगर्स में दिख रहे हैं।

वह दौड़ रहे हैं और अपनी गठीली पीठ और बाइसेप्स दिखा रहे हैं।

जैसे ही वह अपना चेहरा कैमरे की ओर घुमाते हैं, उनके वॉशबोर्ड एब्स और ट्राइसेप्स की झलक देखने को मिलती है।

वीडियो के कैप्शन में सूरज और टाइगर की इमोजी लगाई गई है।

इस रील वीडियो पर उनके फैंस की ओर से कमेंट की बाढ़ आ गई है। उनकी मां आयशा श्रॉफ ने कमेंट सेक्शन में लाल दिल वाली इमोजी पोस्ट की है।

प्रशंसकों ने सबसे कम उम्र के एक्शन हीरो पर प्यार बरसाते हुए लिखा, “नैसर्गिक…प्रेरणा”, “खतरनाक बॉडी”, “सुंदर”, और “परफेक्शन”।

टाइगर अभिनेता जैकी श्रॉफ और आयशा के बेटे हैं, उनकी एक छोटी बहन है जिसका नाम कृष्णा श्रॉफ है।

टाइगर ने 2012 में सब्बीर खान की एक्शन रोमांटिक कॉमेडी ‘हीरोपंती’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।

साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित इस फिल्म में कृति सेनन मुख्य भूमिका में हैं।

इसके बाद वह ‘बागी’, ‘ए फ्लाइंग जट्ट’, ‘मुन्ना माइकल’, ‘बागी 2’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’, ‘वॉर’, ‘बागी 3’, ‘हीरोपंती 2’ और ‘गणपत’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।

चौंतीस वर्षीय अभिनेता को आखिरी बार साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में देखा गया था, जिसका निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया था, जिन्होंने पूजा एंटरटेनमेंट के तहत जैकी भगनानी, वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख और हिमांशु किशन मेहरा के साथ फिल्म का सह-निर्माण किया था।

फिल्म में अक्षय कुमार, पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिकाओं में थे। उनके साथ मानुषी छिल्लर, अलाया एफ, सोनाक्षी सिन्हा और रोनित रॉय भी अहम भूमिकाओं में थे।

उनकी अगली फिल्म ‘ईगल’ और ‘सिंघम अगेन’ पाइपलाइन में हैं।

‘सिंघम अगेन’ रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित है और इसमें अजय देवगन, करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ, श्वेता तिवारी, दयानंद शेट्टी, सिद्धार्थ जाधव और आशुतोष राणा हैं।

–आईएएनएस

एकेएस/एकेजे


Show More
Back to top button