'तिब्बत शीतकालीन यात्रा' का शुभारंभ


बीजिंग, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। इस साल की “तिब्बत शीतकालीन यात्रा” का शुभारंभ समारोह 18 अक्टूबर को ल्हासा में आयोजित किया गया। “तिब्बत शीतकालीन यात्रा” के सातवें दौर में सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने वाली नीतियों जैसे तिब्बत के लिए मुफ्त हवाई और रेल टिकट पेश किए गए। यह आयोजन 15 अक्टूबर 2024 से 15 मार्च 2025 तक आयोजित किया जाएगा।

इसके अलावा, “तिब्बत शीतकालीन यात्रा” के सातवें दौर के दौरान, तिब्बत लॉटरी का उपयोग करके “एक खरीदें, एक और मुफ्त पाएं” नीति के माध्यम से चीन के प्रमुख शहरों से तिब्बत के लिए सीधी उड़ानों के लिए 10 हजार टिकट ऑनलाइन प्रदान करेगा।

साथ ही, तिब्बत के लिए 10 हजार मुफ्त यात्रा ट्रेन टिकट ऑनलाइन प्रदान किए जाएंगे, जिससे प्रमुख चीनी शहरों से ल्हासा तक सीधी यात्रा और उच्च गुणवत्ता वाले दर्शनीय स्थलों की यात्रा टिकट और होटल-मुक्त आवास वाउचर की अनुमति मिलेगी।

लॉन्च समारोह में, तिब्बत के संस्कृति और पर्यटन विभाग ने तिब्बत का समर्थन करने वाले विभिन्न चीनी प्रांतों के साथ सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर किए। तिब्बत के ट्रैवल एजेंटों के प्रतिनिधियों ने ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड, जर्मनी, नीदरलैंड और तुर्की के अंतरराष्ट्रीय ट्रैवल एजेंटों के साथ सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एकेजे/


Show More
Back to top button