हादसों का दिन रहा गुरुवार, तेज रफ्तार ने ली 5 लोगों की जान

हादसों का दिन रहा गुरुवार, तेज रफ्तार ने ली 5 लोगों की जान

बृहस्पतिवार को दिन की शुरुआत अच्छा नहीं रहा। सुबह अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में पांच लोगों ने जान गवां दी। बुलंदशहर में सड़क किनारे खड़े लोगों को तेज रफ्तार बस ने रौंद दिया। बारातियों से भरी बस की टक्कर से पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल। जहां चिकित्सकों ने तीन लोगों को किया है मृत घोषित कर दिया। जबकि, ललितपुर में तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार मां-बेटे को रौंद दिया। हादसे में मां-बेटे की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।

बस ड्राइवर फरार

घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी घायलों हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। मौके से चालक फरार हो गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। मृतक रिंकू, अशोक व विनोद एक ही गांव के निवासी थे।

वहीं, ललितपुर में मृत मां-बेटे के शव को ग्रामीणों की मदद से पोस्टमार्टम के लिए भेजा गाय। दोनों मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। यह सड़क हादसा मड़ावरा थाना क्षेत्र मदनपुर रोड के पिपरट गांव में हुआ।

सीएम योगी ने लिया संज्ञान

बुलंदशहर घटना पर CM ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। अफसरों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए।

E-Magazine