कल से आंधी, गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि

कल से आंधी, गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि

उत्तर प्रदेश में अभी एक बार मौसम फिर करवट बदलेगा। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण मार्च के पहले सप्ताह में प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में आंधी के साथ बारिश और कहीं-कहीं ओले गिरने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और गरज चमक साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। तीन मार्च तक रुक-रुककर बारिश होती रहेगी।

एक मार्च से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। पहाड़ों पर बर्फबारी होगी, जिसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा। ठंडी हवाओं के साथ बारिश होगी। यूपी में बारिश के साथ ही घना कोहरा भी देखने को मिल सकता है।

E-Magazine