जम्मू-कश्मीर: सांबा के पल्थ गांव में तीन पुराने तोप के गोले मिले, इलाके में हड़कंप

सांबा, 3 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के पल्थ गांव में रविवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों को खेतों के पास तीन पुराने तोप के गोले (आर्टिलरी शेल) पड़े हुए मिले। स्थानीय लोगों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए इसकी सूचना पुलिस स्टेशन सांबा को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और पूरे इलाके को सुरक्षा की दृष्टि से घेर लिया गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तोप के गोले काफी पुराने प्रतीत हो रहे हैं। हालांकि, किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को भी तत्काल मौके पर बुला लिया।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये आर्टिलरी शेल किस समय के हैं और यहां कैसे पहुंचे।
–आईएएनएस
पीएसके/एबीएम