तेल अवीव, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने बुधवार को उत्तरी गाजा में लड़ रहे तीन सैनिकों की मौत की घोषणा की।
इसके साथ ही गाजा पट्टी में 27 अक्टूबर को शुरू हुए जमीनी ऑपरेशन के बाद इजरायली मृतकों की संख्या 164 हो गई है।
मृत सैनिकों की पहचान लेफ्टिनेंट यारोन एलीएजर चिटिज (23), स्टाफ सार्जेंट इटाय बुटन (20) और स्टाफ सार्जेंट एफ़्रैम याचमैन (21) के रूप में हुई है, जो नेव डैनियल से गिवती ब्रिगेड में शेक्ड बटालियन में एक सैनिक थे।
हमास के लोगों द्वारा दक्षिणी इजरायल में घुसकर 1,200 लोगों की हत्या करने और 3,000 से अधिक लोगों को घायल करने के बाद इजरायल गाजा पट्टी में हमास आतंकवादी समूह से मुकाबला कर रहा है।
आतंकियों ने 240 लोगों का अपहरण किया है। इजरायल सरकार ने गाजा से हमास का सफाया करने का संकल्प लिया है और कड़े युद्ध में जुट गई है।
इजरायली हवाई हमलों और जमीनी कार्रवाई में महिलाओं और बच्चों सहित 20,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं।
–आईएएनएस
पीके/एसकेपी