यमन के होदेइदाह शहर पर हुए अमेरिकी हवाई हमलों में तीन की मौत


सना, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। हूती मीडिया और निवासियों ने बताया कि यमन के पश्चिमी प्रांत होदेइदाह शहर पर अमेरिकी हवाई हमलों में कम से कम तीन लोग मारे गए।

स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार रात को हुए हमलों में मध्य होदेइदाह के मंसूरिया जिले में एक “जल परियोजना और उसकी इमारत” को निशाना बनाया गया।

जिले के निवासियों ने सिन्हुआ को बताया कि मलबे में दबे जीवित लोगों की तलाश जारी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने हूती मीडिया के हवाले से बताया कि अमेरिकी सेना ने उत्तर-पश्चिमी प्रांतों हज्जाह और सादा में कई स्थानों पर हवाई हमले किए।

इससे पहले दिन में, हूती मीडिया ने उत्तरी यमन में कई स्थानों पर अमेरिकी हवाई हमलों की सूचना दी, जिसमें राजधानी सना के पश्चिम में बानी मातर जिले में माउंट नबी शुअयब और सादा शामिल हैं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

ईरान समर्थित हूती, जो उत्तरी यमन के अधिकांश भाग पर नियंत्रण रखते हैं, 2014 से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार से लड़ रहे हैं।

अमेरिकी सेना ने 15 मार्च से उत्तरी यमन में हूती के कब्जे वाले क्षेत्रों पर हवाई हमले फिर से शुरू कर दिए हैं, ताकि इस समूह को अमेरिकी नौसेना और क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय शिपिंग मार्गों पर हमला करने से रोका जा सके।

पिछले सप्ताह, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि हूती विद्रोहियों के खिलाफ अमेरिकी हवाई हमले “लंबे समय तक” जारी रहेंगे।

इससे पहले मंगलवार को हूती समूह ने बताया कि अमेरिकी सेना ने पिछले कई घंटों में यमन के उत्तरी सना और सादा प्रांतों में उसके ठिकानों पर 22 हवाई हमले किए हैं।

हूती द्वारा संचालित अल-मसीरा टीवी द्वारा प्रसारित एक संक्षिप्त बयान के अनुसार, भोर में पांच हवाई हमले सना के दक्षिण-पूर्व में सानहान जिले के जरबन क्षेत्र को निशाना बनाकर किए गए, जबकि दो अन्य हमले राजधानी के पश्चिम में बानी मातर जिले में किए गए।

बयान में आगे बताया गया कि समूह के गढ़ सादा पर रात भर में 15 अमेरिकी हवाई हमले किए गए, लेकिन टारगेट किए गए क्षेत्रों का खुलासा नहीं किया गया।

–आईएएनएस

एकेएस/केआर


Show More
Back to top button