ओटावा, 18 जून (आईएएनएस)। कनाडा के सबसे बड़े शहर टोरंटो में एक ऑफिस की इमारत में शूटिंग की घटना सामने आई है। इसमें शूटर सहित तीन लोगों की मौत हो गई है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया कि डॉन मिल्स इलाके में गोलियां चलने की खबर मिलने के बाद स्थानीय समय के अनुसार सोमवार दोपहर बाद 3.25 बजे पुलिस को फोन कर सूचना दी गई।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पाया कि दो पुरुष और एक महिला की मौत हो गई थी। इनमें एक पुरुष की पहचान शूटर के रूप में हुई है। पुलिस का मानना है कि शूटिंग से पहले उनके बीच झगड़ा हुआ होगा।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है। फिलहाल घटना स्थल के पास एक डे केयर सेंटर और एक प्राथमिक स्कूल को बंद कर दिया गया है।
सीबीसी न्यूज ने बताया कि सोमवार शाम 6.30 बजे तक दोनों संस्थानों के सभी बच्चों को उनके अभिभावकों को सौंप दिया गया था।
–आईएएनएस
एकेजे/