श्रीनगर की डल झील में तीन हाउसबोट जलकर खाक

श्रीनगर की डल झील में तीन हाउसबोट जलकर खाक

श्रीनगर, 11 नवंबर (आईएएनएस)। श्रीनगर की डल झील में शनिवार को आग लगने से तीन हाउसबोट जलकर खाक हो गए।

अधिकारियों ने कहा कि तीन हाउसबोट, ‘लंदन हाउस’, ‘सफेना’ और ‘लल्ला रुख’ रात भर लगी आग में जलकर खाक हो गईं।

अधिकारियों ने कहा,“आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के सही कारण का पता लगाया जा रहा है। अब तक प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।”

हाउसबोट श्रीनगर शहर में डल और निगीन झीलों पर तैरते महल हैं।

ये उच्च श्रेणी के लक्जरी आवास हैं, जो घाटी में आने वाले समृद्ध पर्यटकों और हनीमून मनाने वालों द्वारा इस्‍तेमाल क‍िए जाते हैं।

–आईएएनएस

सीबीटी

वर्ग/केएसके

E-Magazine