दिल्ली: रोहिणी में पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार


नई दिल्ली, 20 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली के रोहिणी में देर रात मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने तीन बदमाशों को धर दबोचा। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि कुछ बदमाश कार में सवार होकर बेगमपुर इलाके में आएंगे। इस सूचना के बाद जिला पुलिस ने ट्रैप लगाया। जैसे ही बदमाश मौके पर पहुंचे, पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में कई राउंड गोलियां चलीं, जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। पुलिस ने कुल तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जांच में पता चला है कि इन बदमाशों के खिलाफ अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं। ये बदमाश कार से आकर दिल्ली में सेंधमारी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। पकड़े गए बदमाशों में से एक का नाम गोविंद है। उसके खिलाफ 70 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह अपराधी लंबे समय से पुलिस की रडार पर था। पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस के लिए गोविंद की गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

–आईएएनएस

एफजेड/


Show More
Back to top button