नोएडा में मोबाइल स्नैचिंग गिरोह का पर्दाफाश, हथियार के साथ तीन गिरफ्तार


नोएडा, 5 मई (आईएएनएस)। नोएडा के थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से मोबाइल स्नैचिंग करने वाले तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चोरी/स्नैचिंग किए गए 8 मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल और एक अवैध तमंचा समेत जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान मोनू, तनिष्क और मनीष के रूप में हुई है। ये तीनों अभियुक्त थाना फेस-2 क्षेत्र के ग्राम इलाहाबास और सुल्तानपुर जिले के निवासी हैं।

पुलिस ने इन तीनों को वाजिदपुर से पुस्ता की तरफ जाने वाले तिराहे के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, ये अभियुक्त नोएडा, दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर सवार होकर राह चलते लोगों से मोबाइल फोन छीन लेते थे और फरार हो जाते थे।

इनके खिलाफ थाना फेस-2 और थाना एक्सप्रेस-वे में पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए मोबाइल फोनों की जांच की जा रही है, ताकि इनके मालिकों की पहचान की जा सके और उन्हें लौटाया जा सके।

अभियुक्त मोनू के खिलाफ 4 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इसी प्रकार तनिष्क और मनीष के खिलाफ भी गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। तीनों पर लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट के तहत पहले भी अभियोग पंजीकृत हैं। ये तीनों शातिर अपराधी हैं।

पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता के लिए एक्सप्रेस-वे थाना पुलिस की सराहना की है और कहा है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। आम जनता से भी अपील की गई है कि वे अपने मोबाइल फोन को सार्वजनिक स्थानों पर संभालकर रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

–आईएएनएस

पीकेटी/डीएससी


Show More
Back to top button