उत्तर प्रदेश : दुबई में बैठे बदमाश की डिमांड पर गाड़ियां चुराता था गैंग, तीन आरोपी गिरफ्तार


मुरादाबाद, 20 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद जिले की मझौला पुलिस ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय वाहन चोरी गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से सात महंगी कारें और उनके कागजात बरामद किए हैं। यह गैंग दुबई में बैठे बदमाश के लिए ऑन डिमांड गाड़ियां चुराता था।

मझौला थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इन अपराधियों को धर दबोचा। अभियुक्तों की पहचान राजकुमार, यूनुस और गगन गौतम के रूप में हुई है। आरोपी संभल के कुख्यात माफिया शारिक साठा की डिमांड पर गाड़ियां चुराते थे।

पुलिस अधीक्षक (नगर) अखिलेश भदौरिया ने बताया कि यह गैंग शारिक साठा के इशारे पर काम करता था, जो दुबई में बैठकर इस अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को संचालित करता है। गैंग के सदस्य दिल्ली और उत्तर प्रदेश से लग्जरी गाड़ियां चुराकर उन्हें विदेशी बाजारों में बेचने का काम करते थे।

बरामद सात गाड़ियों में से छह दिल्ली से और एक उत्तर प्रदेश से चोरी की गई थी।

पुलिस के अनुसार, गैंग का एक प्रमुख रिसीवर महफूज मुरादाबाद में सक्रिय है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गैंग के दो सदस्य फरार हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

एसपी सिटी कुमार रणविजय ने बताया कि यह गैंग गाड़ियों के कागजात में हेरफेर करता था और उन्हें अवैध रूप से बेचने के लिए विदेशी तस्करों से संपर्क में रहता था।

पुलिस ने छापेमारी के दौरान बदमाशों के ठिकानों से चोरी की गाड़ियों के अलावा कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं, जो इस नेटवर्क के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन को उजागर करते हैं। गैंग के सदस्यों से पूछताछ में कई अन्य राज्यों में चोरी की घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है।

पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।

–आईएएनएस

एकेएस/वीसी


Show More
Back to top button