रांची : सिरमटोली में फ्लाईओवर रैंप के निर्माण का विवाद गहराया, प्रदर्शन कर रहे हजारों आदिवासी


रांची, 30 मार्च (आईएएनएस)। रांची शहर के सिरमटोली में आदिवासियों के धार्मिक महत्व वाले ‘सरना स्थल’ के पास फ्लाईओवर रैंप के निर्माण से जुड़े विवाद ने तूल पकड़ लिया है। रविवार दोपहर बाद हजारों आदिवासी इस रैंप को तोड़कर पूरी तरह हटाने की मांग को लेकर सिरमटोली में इकट्ठा हुए हैं।

आक्रोशित प्रदर्शनकारियों को देखते हुए यहां भारी संख्या में पुलिस एवं सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। पूरे इलाके की बैरिकेडिंग कर दी गई है और बेहद तनावपूर्ण हालात बन गए हैं। इस मुद्दे पर 22 मार्च को 40 से ज्यादा आदिवासी संगठनों के आह्वान पर रांची बंद रही थी।

सिरमटोली में आदिवासियों के धार्मिक महत्व का सबसे बड़ा सरना स्थल है, जहां हर साल उनके सबसे बड़े त्योहार सरहुल के मौके पर रांची और आस-पास के इलाकों से निकाली जाने वाली विशाल शोभायात्राओं का समागम होता है। इस वर्ष सरहुल 1 अप्रैल को है और उसके ठीक पहले सिरमटोली सरना स्थल के विवाद ने गंभीर रूप ले लिया है।

विरोध कर रहे आदिवासी संगठनों का कहना है कि निर्माणाधीन फ्लाईओवर का रैंप ‘सरना स्थल’ के पास बना दिए जाने से सरहुल सहित अन्य तरह के धार्मिक आयोजन प्रभावित होंगे। रैंप बनाए जाने से सरना स्थल तक जाने वाली जगह छोटी पड़ गई है। यह उनकी आस्था और परंपराओं पर आघात है। आदिवासी संगठनों के विरोध को देखते हुए जिला प्रशासन ने चार दिन पहले निर्माणाधीन रैंप को छोटा करने का निर्णय लेते हुए इसका एक बड़ा हिस्सा तुड़वा दिया है। रैंप का जो हिस्सा तोड़ा गया है, उसका मलबा हटाने का काम रविवार को भी जारी है।

प्रदर्शन कर रहे लोग फ्लाईओवर के रैंप को पूरी तरह हटाने की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर प्रशासन रैंप नहीं हटाता, तो खुद इसे तोड़ डालेंगे। प्रदर्शनकारियों के तल्ख तेवर को देखते हुए प्रशासन ने सिरमटोली चौक को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है।

रांची के डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, सिटी एसपी राजकुमार, एसडीएम उत्कर्ष कुमार सहित शहर के कई थानों के प्रभारी और अधिकारी सिरमटोली चौक के पास मौजूद हैं। ‘सिरमटोली बचाओ मोर्चा’ के बैनर तले आंदोलन कर रहे आदिवासी संगठनों ने पिछले दिनों रांची में मुख्यमंत्री सहित राज्य के सभी आदिवासी विधायकों और मंत्रियों की प्रतीकात्मक शवयात्रा निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया था।

–आईएएनएस

एसएनसी/एएस


Show More
Back to top button