छिंगमिंग फेस्टिवल की छुट्टियों के पहले दिन हजारों लोग हांगकांग पहुंचे


बीजिंग, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। छिंगमिंग त्योहार की छुट्टियों का शुक्रवार को पहला दिन था। चीन के हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार के आव्रजन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 4 अप्रैल को 12 लाख 70 हजार से अधिक लोगों ने समुद्री, भूमि और वायु नियंत्रण स्टेशनों के माध्यम से हांगकांग में प्रवेश किया और बाहर गए।

बाहर जाने वाले यात्रियों की दृष्टि से, लुओहु पोर्ट पर सबसे अधिक 1,40,000 यात्री आए। लोकमाचो स्पर लाइन पोर्ट और शनचन-बे पोर्ट पर क्रमशः लगभग 1,26,000 और 96,000 यात्री थे, हांगकांग-चुहाई-मकाओ ब्रिज से लगभग 78,000 यात्री गुजरे और हांगकांग अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगभग 68,000 यात्री गुजरे।

उधर, आने वाले यात्रियों की संख्या के संदर्भ में, लुओहु पोर्ट और लोकमाचो स्पर लाइन पोर्ट में क्रमशः लगभग 1,28,000 और 1,18,000 यात्री थे, शनचन-बे पोर्ट में लगभग 85,000 यात्री थे और हांगकांग हाई स्पीड रेल वेस्ट कॉव्लून स्टेशन में लगभग 67,000 यात्री थे।

हांगकांग पर्यटन संवर्धन संघ के महासचिव छुई डिंगबांग के मुताबिक, छिंगमिंग महोत्सव के दौरान हांगकांग के पर्यटन व्यवसाय में 15 से 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई, विशेष रूप से क्वांगतोंग-हांगकांग-मकाओ ग्रेटर-बे एरिया से कम दूरी के पर्यटकों की संख्या में वृद्धि के कारण ऐसा हुआ। नागरिक न केवल हाई-स्पीड रेल से यात्रा करना पसंद करते हैं, बल्कि लंबी दूरी की बस यात्राएं भी बहुत लोकप्रिय हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button