भारतीय ग्राहकों के लिए आए दिन नए फोन की लॉन्चिंग हो रही है। इसी कड़ी में बहुत जल्द 5000mAh बैटरी और 8GB रैम वाला एक नया फोन भारतीय मार्केट में एंट्री लेने जा रहा है।
दरअसल, हम यहां Tecno Pop 8 स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं। इस फोन को टेक्नो पहले ही लॉन्च कर चुका है। हालांकि, अब यह फोन भारत में भी लॉन्च किया जा रहा है।
Tecno Pop 8 की हो रही भारत में एंट्री
टेक्नो ने Tecno Pop 8 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने को लेकर एक टीजर जारी किया है।हालांकि, अभी तक इंडियन वेरिएंट के स्पेक्स को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है।
टेक्नो की ग्लोबल वेबसाइट पर इस फोन को देखा जा सकता है। फोन चार कलर ऑप्शन में नजर आता है।
Tecno Pop 8 स्मार्टफोन के स्पेक्स
कंपनी की ग्लोबल वेबसाइट पर नजर आ रहा Tecno Pop 8 एक 4G स्मार्टफोन है। इस फोन को साइड एज फिंगरप्रिंट अनलॉकिंग और स्कायर शेप डिजाइन में लाया गया है। आइए जल्दी से फोन के स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डाल लें-
प्रोसेसर– टेक्नो का यह फोन T606 प्रोसेस के साथ आता है।
डिस्प्ले– फोन में 6.6 इंच HD+Hole डिस्प्ले मिलती है।
रैम और स्टोरेज– टेक्नो का यह फोन 64GB ROM+3GB+3GB RAM, 64GB ROM+4GB+4GB RAM और 128GB ROM+4GB+4GB RAM वेरिएंट में लाया गया है।
कैमरा– टेक्नो का यह फोन 13MP+AI-CAM रियर डुअल फ्लैश और 8MP फ्रंट डुअल फ्लैश के साथ आता है।
बैटरी– Tecno Pop 8 को कंपनी 5000mAh बैटरी और 10W टाइप सी चार्जर के साथ पेश करती है।
ऑपरेटिंग सिस्टम– टेक्नो का यह फोन Android T-Go पर रन करता है।
कलर ऑप्शन– टेक्नो का यह फोन Mystery White, Alpenglow Gold, Magic Skin और Gravity Black कलर में आता है।