देशभर में इस वक्त चुनावी माहौल है। आज 13 मई सोमवार भारत के कई राज्यों में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान हो रहे हैं। इससे पहले बीते सोमवार 7 मई को हुए थे, जिसमें बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर अरिजीत सिंह अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे थे। इस दौरान सिंगर का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, क्योंकि वह कोयल रॉय को स्कूटी पर बिठाकर वोट डालने पहुंचे थे। इतने बड़े सिंगर का देसी अंदाज देख कई लोगों को हैरानी हुई, तो वहीं कइयों ने उनकी खूब तारीफ भी की।
खैर यह पहली बार नहीं है जब इस स्टार ने सार्वजनिक जीवन में इतनी सादगी दिखाई है, जो बॉलीवुड के अन्य बड़े सितारों से बिल्कुल अलग है, लेकिन कमाई के मामले में अरिजीत सिंह सबके आगे हैं। वह एक गाने के लाखों नहीं बल्कि करोड़ों चार्ज करते हैं। आइए जानते हैं कितनी है उनकी और बाकी फेमस सिंगर्स की फीस कितनी है।
अरिजीत सिंह कितने करते हैं चार्ज
अरिजीत सिंह (Arijit Singh) अपनी पीढ़ी के सबसे लोकप्रिय और सफल गायकों में से एक हैं। आमतौर पर एक सिंगर फिल्म में प्रति रिकॉर्ड किए गए गाने के लिए 20-22 लाख रुपये चार्ज करते है। जो देश के सभी गायकों के लिए सबसे अधिक फीस में से एक है, लेकिन जब बात अरिजीत सिंह की आती है तो यहां लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में बात होती हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगर फिल्मों में गाने के लिए तो लाखों रुपये चार्ज करते हैं, लेकिन पार्टी में गाने लिए अरिजीत सिंह की फीस 5 करोड़ रुपये से शुरू होती है। वहीं लाइव कॉन्सर्ट के लिए लगभग 1.5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। करोड़ों की संपत्ति के मालिक होने के बाद भी सिंगर सिंपल लाइफ जीते हैं।
श्रेया घोषाल की है इतनी फीस
बॉलीवुड की फीमेल सिंगर्स श्रेया घोषाल फिल्मों में गाने के लिए 20 लाख से ज्यादा चार्ज करती हैं। डीएनए इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रेया ही उनसे ज्यादा चार्ज करती हैं। वह एक गाने का लगभग-लगभग 25 लाख रुपये लेती हैं। तो वहीं सोनू निगम, सुनिधि चौहान, बादशाह, शान समेत अन्य सभी गायक आज अरिजीत से कम फीस लेते हैं।