Samsung की इस सीरीज को मिले सर्कल टू सर्च और चैट असिस्ट जैसे AI फीचर्स

Samsung की इस सीरीज को मिले सर्कल टू सर्च और चैट असिस्ट जैसे AI फीचर्स

सैमसंग ने Galaxy S24 सीरीज को एआई फीचर्स से लैस किया है। शुरुआत में एआई फीचर्स सिर्फ कंपनी की इस सीरीज के लिए ही रोलआउट किए गए थे। लेकिन, बाद में गैलेक्सी S23 सीरीज, S22 सीरीज, गैलेक्सी Z फोल्ड/फ्लिप 5, टैब S9 सीरीज के लिए भी इन्हें रोलआउट कर दिया गया। अब S21 सीरीज के लिए एआई फीचर्स की घोषणा की गई है।

सैमसंग के इन डिवाइस को मिलेंगे AI फीचर्स

हाल ही में कंपनी ने पुराने मॉडलों गैलेक्सी एस21 और गैलेक्सी जेड फोल्ड/फ्लिप 3 के लिए गैलेक्सी एआई फीचर्स की घोषणा की है। सैमसंग ने सर्कल टू सर्च फीचर को Galaxy S21 सीरीज और Galaxy Z फोल्डेबल फोन्स के रोलआउट किया है।

इसके अलावा इन्हें चैट असिस्ट फीचर भी दिया गया है। गैलेक्सी एआई फीचर्स 2025 के अंत तक स्मार्टफोन्स पर फ्री में दिए जाएंगे। हालांकि यह स्पष्ट नहीं कि उसके बाद भविष्य में इनके लिए पैसा लिया जाएगा या नहीं।

क्या है Circle To Search?

सर्कल टू सर्च फीचर सैमसंग की फ्लैगशिप सीरीज में दिया जाता है। इस फीचर की मदद से बिना ऐप को छोड़े ही सिर्फ सर्कल से ही सर्च करने की सुविधा मिलती है। ऐसा करने से उन्हें सिमलर इमेज दिख जाती हैं। इस फीचर की खास बात है कि ये ऐप के टॉप में दिखाई देता है। जिस ऐप पर यूजर काम कर रहे हैं वह भी पहले की तरह ही काम करता रहता है।

चैट असिस्ट फीचर क्या है?

Chat Assist फीचर यूजर्स को अलग-अलग भाषाओं में टेक्स्ट लिखने और ट्रांसलेट करने की सुविधा देता है। एआई इनेबल्ड फीचर ग्रामर और स्पेलिंग चेक कर सकता है और अलग स्टाइल में मैसेज रीराइट कर सकता है।

Galaxy S21 को नहीं मिलेंगे ये फीचर

गैलेक्सी एस21 सीरीज के लिए सीमित एआई फीचर्स ही रोलआउट किए गए हैं। यहां उन फीचर्स के बारे में बता रहे हैं जो इस सीरीज और Galaxy Z Fold/Flip 3 को नहीं मिलेंगे।

  • एआई वॉलपेपर
  • एडिट सजेशन
  • जेनरेटिव एडिट
  • ब्राउजिंग असिस्ट
  • ट्रांस्क्रिप्ट असिस्ट
  • नोट असिस्ट
  • लाइव ट्रांसलेट
  • इंटरप्रेटर
E-Magazine