भारत में इस दिन आएगा Realme का ये फोन

भारत में इस दिन आएगा Realme का ये फोन

जानी-मानी स्मार्टफोन कंपनी अपने कस्टमर्स के लिए Realme GT 6 को लाने की तैयारी में है। इस फोन को ग्लोबल मार्केट में 20 जून को लॉन्च करने की पुष्टि की गई है। बता दें कि फोन का ग्लोबल वेरिएंट Realme GT Neo 6 का री-बैज्ड वर्जन हो सकता है, जिसे मई में चीन में पेश किया गया था।

बताया जा रहा है कि इसमें Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट, 6000mAh की बैटरी और 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा मिलता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

Realme GT 6 लॉन्च

  • Realme ने जानकारी दी है कि Realme GT 6 20 जून को वैश्विक स्तर पर लॉन्च होगा। इसके साथ ही भारत में ये फोन फ्लिपकार्ट के माध्यम से उपलब्ध होगा।
  • फिलहाल इस रिपोर्ट का दावा है कि फोन का अनावरण इसी महीने चीन में किया जा सकता है।

Realme GT 6 के संभावित स्पेसिफिकेशन

  • ऑनलाइन कुछ जानकारी तेजी से बाहर आई है, Realme GT 6 को चीन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाना है।
  • बता दें कि यह प्रोसेसर क्वालकॉम का सबसे शक्तिशाली चिपसेट है, जिसे ज्यादातर ब्रांड अपने फ्लैगशिप हैंडसेट में उपयोग करने के लिए पसंद करते हैं।
  • Realme GT 6 में 1.5K रिज़ॉल्यूशन वाला 6.78-इंच का फ्लैट OLED BOE S1 डिस्प्ले होगा।
  • इसके अलावा फोन में मेटल मिडिल फ्रेम होने की भी बात कही गई है।
  • इसके अलावा इसमें 50MP का प्राइमरी रियर सेंसर और 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है।
E-Magazine