जानी मानी स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस ने हाल ही में भारत में OnePlus Nord CE 4 को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस डिवाइस को 1 अप्रैल को लॉन्च किया है। इस डिवाइस में120Hz AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिप और 100W चार्जिंग की सुविधा मिलता हैं।
कंपनी इस फोन को आज यानी 4 अप्रैल को सेल पर लेकर आई है। यहां हम आपको इस डिवाइस की कीमत और ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में बताने जा रहे हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।
OnePlus Nord CE 4 की कीमत
- कीमत की बात करें तो इस फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके 8GB+128GB वेरिएंट को 24,999 रुपये और 8GB+256GB को 26,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।
- आप इस फोन को Amazon, OnePlus.in, वनप्लस स्टोर ऐप, क्रोमा, रिलायंस डिजिटल और ऑफलाइन स्टोर्स पर खरीद सकते हैं।
- ऑफर्स की बात करें तो इस फोन के साथ कस्टमर्स को फ्री Nord Buds 2r मुफ्त मिलेगा, जो स्टॉक आउट होने तक लागू रहेगा।
- इसके अलावा 5 से 30 अप्रैल तक कस्टमर्स कुछ चुनिंदा कार्ड पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन के साथ 1,500 रुपये तक की तत्काल बैंक छूट पा सकते हैं।
- इसके अलावा वनप्लस कस्टमर्स 2,500 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ अपने पुराने डिवाइस का एक्सचेंज कर सकते हैं।
OnePlus Nord CE 4 स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले- वनप्लस नोर्ड CE 4 में 6.7-इंच AMOLED FHD डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
प्रोसेसर- इस फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है, जो 8GB LPDDR4x रैम, 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मिलता है।
कैमरा- इसके रियर कैमरा सेटअप में OIS सपोर्ट के साथ 50MP Sony LYT-600 मुख्य कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। Nord CE 4 के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा है।
कनेक्टिविटी- इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर, एक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर और एक्वाटच डिस्प्ले तकनीक शामिल है।
बैटरी- इसमें 100W चार्जिंग के साथ 5,500mAh की बैटरी है।