14वीं एनपीसी का तीसरा पूर्णाधिवेशन उद्घाटित

बीजिंग, 5 मार्च (आईएएनएस)। 14वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा (एनपीसी) का तीसरा पूर्णाधिवेशन बुधवार को सुबह 9 बजे राजधानी पेइचिंग स्थित जन वृहद भवन में उद्घाटित हुआ। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव, राष्ट्रपति और केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष शी चिनफिंग आदि नेता इसमें उपस्थित हुए।
एक सप्ताह के सत्र के दौरान एनपीसी के प्रतिनिधि सरकारी कार्य रिपोर्ट सुनकर चर्चा करेंगे, पिछले एक साल में मिली उपलब्धियों का सारांश करेंगे और नए साल में देश के विकास की योजना बनाएंगे। इसके साथ ही सम्मेलन में राष्ट्रीय आर्थिक और सामाजिक विकास योजना की रिपोर्ट, केंद्रीय व स्थानीय बजट की रिपोर्ट और सर्वोच्च जन न्यायालय व सर्वोच्च जन प्रक्यूरोटोरेट की कार्य रिपोर्टों की समीक्षा की जाएगी।
गौरतलब है कि एनपीसी चीन की सर्वोच्च सत्ताधारी संस्था है। इसका कार्यकाल पांच वर्ष का होता है और हर साल में एक बार सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। सम्मेलन में देश की प्रमुख नीतियों, कानूनों और कार्मिकों की नियुक्ति व बर्खास्तगी आदि मुद्दों पर चर्चा की जाती है और निर्णय लिया जाता है। एनपीसी चीनी लोगों द्वारा राज्य सत्ता का प्रयोग करने का सर्वोच्च रूप है और चीनी विशेषता वाले समाजवाद की लोकतांत्रिक राजनीति की महत्वपूर्ण अभिव्यक्ति है। इस साल 14वीं एनपीसी के तीसरे पूर्णाधिवेशन का आयोजन हो रहा है।
गौरतलब है कि चीन में हर साल मार्च में आयोजित एनपीसी और सीपीपीसीसी के वार्षिक सम्मेलन को दो सत्र कहा जाता है। चीन की राजनीतिक प्रणाली की श्रेष्ठता का प्रतिबिंब होने के नाते दो सत्र लोकतांत्रिक परामर्श और वैज्ञानिक निर्णय के माध्यम से सत्तारूढ़ पार्टी के रुख, राष्ट्रीय इच्छा और जनता की इच्छा को एकीकृत करते हैं और देश के विकास की दिशा निर्धारित करते हैं। इसलिए दो सत्र चीन की नीतियों का वायु फलक (विंड वेन) ही नहीं, बाहरी दुनिया के लिए चीन पर नजर रखने की महत्वपूर्ण खिड़की भी है।
इस साल चीन में राष्ट्रीय आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए 14वीं पंचवर्षीय योजना का अंतिम वर्ष है और 15वीं पंचवर्षीय योजना बनाने का शुरुआती साल है। इसलिए इस साल के दो सत्रों पर ज्यादा ध्यान आकर्षित हुआ। बताया जाता है कि आर्थिक विकास लक्ष्य, मैक्रो नीति का रुझान, घरेलू मांग व उपभोग बढ़ाने के कदम, निजी अर्थव्यवस्था व सुधार गहराने के उपाय, एआई और वास्तविक अर्थव्यवस्था का गहन मिश्रण वर्तमान सत्र के मुख्य विषय बनेंगे।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/