लॉस एंजिल्स में चोरों ने तिजोरी से 30 मिलियन डॉलर उड़ाए


लॉस एंजिल्स, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। शहर में चोरोें ने तिजोरी में रखेे 30 मिलियन डॉलर पर हाथ साफ कर दिया। स्थानीय मीडिया के अनुसार, पुलिस और संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) मामले की जांच कर रहे हैं।

सूत्रों ने स्थानीय केएबीसी टेलीविजन स्टेशन को बताया कि चोरी ईस्टर के दिन रविवार को सैन फर्नांडो घाटी के उपनगरीय इलाके सिलमार में गार्डावर्ल्ड में हुई ।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सोमवार सुबह मामले की जानकारी हुई।

प्रमुख स्थानीय समाचार पत्र, लॉस एंजिल्स टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से बताया कि यह शहर में नकदी चोरी के मामले में अब तक कि सबसे बड़ी चोरियों में से एक है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यहां पूरेे इलाके के व्यवसायियों से नकदी को इकट्ठा कर रखा जाता था। चोरोें को इसके बारे में पूरी जानकारी थी।

समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार, लॉस एंजिल्स में इससे पहले सबसे बड़ी नकदी की लूट 12 सितंबर 1997 को हुई थी। इस दौरान आरोपियों ने 18.9 मिलियन लूट लिए थे।

–आईएएनएस


Show More
Back to top button