मानुषी छिल्लर को काम पर खुश रखती है यह खास चीजें


मुंबई, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री मानुषी छिल्लर अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ अपने जीवन से जुड़े खास पलों को शेयर करती रहती हैं।

पूर्व मिस वर्ल्ड ने हाल ही में अपने फॉलोअर्स के एक शानदार पोस्‍ट किया। इस पोस्‍ट के जरिए उन्‍होंने अपने फैंस को बताया कि उन्‍हें काम के दौरान क्‍या चीज खुशी देती है। इस पोस्‍ट पर अपनी कुछ खूबसूरत तस्‍वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ” मुझे काम पर मेकअप करना और बेजुबान जानवरों को दोस्‍त बनाना और उन्‍हें खाना खिलाना अच्‍छा लगता है।”

तस्वीरों में ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की अभिनेत्री सेट पर अपने समय का आनंद लेती हुई दिखाई दे रही हैं, वह अपनी खूबसूरत मुस्कान से फैंस का दिल जीत रही है।

उन्होंने अपने जीवन में खुशी के तीन कारणों के बारे में खुलकर बात की। जिसमें उन्‍होंंने बताया कि मुझे खुद का मेकअप करना, बेजुबानों से दोस्‍ती करने के साथ उन्‍हें खाना खिलाना पसंद है।

एक फोटो में वह लिपस्टिक लगाती नजर आ रही हैं, जबकि अन्य में उन्होंने खाने की तस्वीरें शेयर की हैं। आखिरी फोटो में मानुषी पैक-अप के बाद अपने डिनर का आनंद लेती हुई दिखाई दे रही हैं। इससे पहले, छिल्लर ने विभिन्न शानदार आउटफिट्स में एक वीडियो शेयर किया।

मानुषी छिल्लर की प्रसिद्धि की शुरुआत 2017 में प्रतिष्ठित मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में उनकी जीत के साथ हुई। 27 वर्षीय अभिनेत्री ने अक्षय कुमार अभिनीत ऐतिहासिक ड्रामा ‘सम्राट पृथ्वीराज’ से अपने अभिनय की शुरुआत की, जहां उन्होंने साहसी और दृढ़ राजकुमारी संयोगिता का किरदार निभाया। उनके इस अभिनय को काफी प्रशंसा मिली, इसके बाद उन्‍हें फिल्म उद्योग में एक होनहार प्रतिभा के रूप में देखा जाने लगा। इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आईं। वह ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’, ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जैसी फिल्‍मों का हिस्‍सा रहीं।

अली अब्बास जफर की थ्रिलर में उन्होंने एक्शन-ओरिएंटेड भूमिका निभाई, हालांकि दुर्भाग्य से यह फि‍ल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई।

वह जल्‍द ही अरुण गोपालन के निर्देशन में बनी फिल्‍म ‘तेहरान’ में नजर आएंगी। फि‍ल्म में जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में हैं। दिनेश विजान द्वारा निर्मित यह थ्रिलर सच्ची घटनाओं पर आधारित बताई जा रही है।

–आईएएनएस

एमकेएस/एएस


Show More
Back to top button