Vlogging करने वालों के लिए बेस्ट हैं ये Smartphone

Vlogging करने वालों के लिए बेस्ट हैं ये Smartphone

Best Camera Phones Under 25000 अगर आप व्लॉगिंग या फोटोग्राफी करने के मकसद से कोई बढ़िया कैमरे वाला फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं। लेकिन कन्फ्यूजन के चक्कर में समझ में नहीं आ रहा है तो हम यहां 25000 हजार से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैं। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

स्मार्टफोन हमारी लाइफ का एक जरूरी हिस्सा बन गया है। ज्यादातर काम इसी के जरिये पूरे होते हैं। ऐसे में फोटोग्राफी करने के मकसद से भी लोग बढ़िया कैमरे वाले फोन की तलाश करते हैं। हम यहां कुछ ऐसे फोन लेकर आए हैं, जो Vlogging करने वालों के लिए बेस्ट साबित होंगे।

जो लोग 25,000 से कम में फोटोग्राफी या व्लॉगिंग करने के मकसद से बढ़िया कैमरे वाला फोन तलाश रहे हैं। उनके लिए मोटोरोला का ये फोन अच्छा साबित हो सकता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13MP का दूसरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया गया है।

OnePlus Nord CE 3 5G
वनप्लस के इस फोन में 50MP का OIS कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है। इसमें HDR का फीचर मिलता है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 782G प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया जाता है।

Samsung Galaxy F54
व्लॉगिंग करने वालों के लिए सैमसंग का ये फोन भी अच्छा साबित हो सकता है। इसमें 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है।

सेल्फी के दीवानों के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम और Exynos 1380 प्रोसेसर दिया गया है।

Vivo T2 Pro 5G
वीवो के इस स्मार्टफोन में 64MP+2MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। यह 1080p FHD रिकॉर्डिंग कर सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। परफॉर्मेंस सुनिश्चित करने के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर दिया गया है।

 

E-Magazine