स्मार्टफोन आज के समय में एक अहम जरूरत है। हमारे ज्यादातर काम इसी के जरिये पूरे हो पाते हैं और यही वजह है कि जब हम नया स्मार्टफोन खरीदते हैं तो कैमरा को बहुत तरजीह देते हैं।
इस लेख में हम आपके लिए कुछ ऐसे फोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जो 108 मेगापिक्सल के शानदार कैमरा के साथ आते हैं और साथ ही इनमें अन्य फीचर्स भी कमाल के ऑफर भी किए जाते हैं।
Oneplus Nord ce 3 lite 5G
स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ऑफर किया जाता है। 2MP+2MP अन्य सेंसर दिए जाते हैं। जबकि सेल्फी के शौकीनों के लिए 16MP का सेंसर दिया गया है। इसमें 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
डिस्प्ले: 6.67 इंच Amoled
प्रोसेसर: Mediatek Dimensity 6080
बैक कैमरा: 108MP+2MP+2MP
सेल्फी:16MP
Redmi Note 13
शाओमी के इस फोन में भी 108MP का प्राइमरी सेंसर मिलता है, जो 3X ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन को सपोर्ट करता है। इसमें सेल्फी के लिए 16MP का सेल्फी सेंसर मिलता है। इसमें 33W की फास्ट चार्जिंग के साथ वाली 5,000 mAh की बैटरी मिलती है। पानी और धूल से प्रतिरोधक बनाने के लिए IP54 की रेटिंग दी गई है।
डिस्प्ले: 6.72 इंच IPS LCD
प्रोसेसर: Snapdragon 695 5G
बैक कैमरा: 108MP+2MP+2MP
सेल्फी:16MP
Realme 11 Pro
इसमें 6.7 इंच की FHD Plus AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसमें 100MP + 2MP डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जबकि सेल्फी के लिए 16MP का सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 67W की चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी दी गई है।
डिस्प्ले: 6.7 इंच Amoled
प्रोसेसर: मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050
बैक कैमरा: 100MP+2MP
सेल्फी: 16MP
POCO X5 Pro
इस फोन में Snapdragon 778G चिपसेट मिलता है, यह 6nm तकनीक पर काम करता है। फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है।
डिस्प्ले: 6.67 इंच एमोलेड
प्रोसेसर- स्नैपड्रेगन 778G
बैक कैमरा- 108MP+2MP=2MP
सेल्फी- 16MP