वेनेजुएला के साथ संबंधों को मजबूत करने की इच्छा में कोई बदलाव नहीं आएगा : चीनी वाणिज्य मंत्रालय


बीजिंग, 8 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता हे याडोंग ने गुरुवार को एक नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में वेनेजुएला से संबंधित एक सवाल के जवाब में कहा कि अमेरिका की वर्चस्ववादी कार्रवाइयां अंतरराष्ट्रीय कानून का गंभीर उल्लंघन करती हैं, वेनेजुएला की संप्रभुता का उल्लंघन करती हैं और लैटिन अमेरिका में शांति और सुरक्षा के लिए खतरा हैं। चीन इसका कड़ा विरोध करता है।

चीन-वेनेजुएला के आर्थिक एवं व्यापारिक सहयोग संप्रभु राज्यों के बीच के सहयोग हैं, जो अंतरराष्ट्रीय कानून और दोनों देशों के कानूनों द्वारा संरक्षित हैं, और अन्य देशों को इसमें हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है। वेनेजुएला की राजनीतिक स्थिति में चाहे जो भी परिवर्तन आए, द्विपक्षीय आर्थिक एवं व्यापारिक संबंधों को निरंतर गहरा करने की चीन की तत्परता में कोई परिवर्तन नहीं आएगा।

हे याडोंग ने कहा कि लैटिन अमेरिकी देशों के साथ चीन के आर्थिक और व्यापारिक सहयोग हमेशा समानता, पारस्परिक लाभ और समान-जीत परिणामों के सिद्धांतों का पालन करते रहे हैं, और इसने कभी भी प्रभाव क्षेत्र की तलाश नहीं की है या किसी भी पक्ष को लक्षित नहीं किया है। चीन-लैटिन अमेरिका के आर्थिक एवं व्यापारिक सहयोग की ठोस नींव आर्थिक पूरकता पर टिकी है, वहीं खुलापन, समावेशिता और पारस्परिक लाभ वाला सहयोग इसकी विशिष्ट विशेषताएं हैं। चीन एकजुटता और सहयोग के साथ लैटिन अमेरिकी देशों के साथ अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों का समाधान करने और समानता एवं पारस्परिक लाभ पर आधारित आर्थिक एवं व्यापारिक सहयोग को आगे बढ़ाते हुए साझा विकास की दिशा में काम करना जारी रखेगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button