'बिग बॉस 17' में होगा 'रोस्ट नाइट', कंटेस्टेंट्स करेंगे एक-दूसरे को जमकर रोस्ट


मुंबई, 19 जनवरी (आईएएनएस)। रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में रोस्ट नाइट का आयोजन किया जाएगा, जिसे कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी होस्ट करेंगे।

जैसे-जैसे फिनाले वीक नजदीक आ रहा है, घरवाले और भी एक्टिव होते जा रहे है। आज रात के एपिसोड में कंटेस्टेंट्स रोस्ट टास्क करेंगे।

बिग बॉस ने स्क्रीनराइटर वंकुश अरोड़ा के एंट्री की घोषणा कर घरवालों को हैरान कर दिया। वह उन्हें रोस्टिंग टास्क के लिए स्क्रिप्ट तैयार करने में मदद करेंगे।

घर में सभी ने उनका गर्मजोशी से उनका स्वागत किया और प्रत्येक कंटेस्टेंट्स को उनके साथ बातचीत करने और रोस्टिंग टास्क के लिए एक स्क्रिप्ट बनाने का व्यक्तिगत मौका दिया गया।

बिग बॉस ने यह भी खुलासा किया कि उनके फैंस भी रोस्ट टास्क देखने के लिए घर में आएंगे। कुछ घरवालों ने ज्यादा समय लिया, जिससे उनके बीच दरार पैदा हो गई।

टास्क की शुरुआत अभिषेक कुमार द्वारा मुनव्वर फारुकी को निशाना बनाकर शुरू करने से होती है। वह मजाकिया ढंग से मुनव्वर और उनकी बीच की समानता बताते हैं। अभिषेक कहते है, ‘मुनव्वर और मेरी दोस्ती… हम दोनों में एक चीज बहुत कॉमन है। है क्या? लड़की….एक मैं हूं जिसको मिल नहीं रही और एक ये है जिसको शो पर लड़कियां पर लड़कियां मिल रही हैं।”

इसके बाद अभिषेक ने अपना ईशा मालवीय को टारगेट किया। अभिषेक ने कहा, ‘ईशा कहती है मैंने टीवी तोड़ा है, मैंने टीवी तोड़ा है… टीवी का तो पता नहीं, लेकिन आज मैंने तेरा गुरूर तोड़ा है।’

इसके साथ ही, सुदेश मुनव्वर के पास जाते है, उसे उनकी टेक्स्टिंग स्टाइल सिखाने के लिए कहते है और उनसे सीक्रेट शेयर करने का आग्रह करते हैं। रात के मनोरंजन को बढ़ाने के लिए, मुनव्वर स्टेज पर आता है, और शायरी से अपने परफॉर्मेंस की शुरुआत करते हैं।

प्रोमो में मुनव्वर विक्की जैन को रोस्ट करते नजर आ रहे हैं।

‘बिग बॉस 17’ कलर्स और जियोसिनेमा पर प्रसारित होता है।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी


Show More
Back to top button