यूएसएफके कटौती पर दक्षिण कोरिया-अमेरिका के बीच कोई चर्चा नहीं हुई : सियोल


सियोल, 23 मई (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि उसने दक्षिण कोरिया में तैनात अमेरिकी सेना कोरिया (यूएसएफके) सैनिकों की संख्या कम करने की संभावना पर पेंटागन के साथ कोई चर्चा नहीं की है।

यह टिप्पणी वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के जवाब में आई है, जिसमें कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन 28,500-सदस्यीय यूएसएफके में से लगभग 4,500 सैनिकों को वापस बुलाने और उन्हें गुआम सहित हिंद-प्रशांत क्षेत्र के अन्य स्थानों पर स्थानांतरित करने पर विचार कर रहा है।

मंत्रालय ने कहा, “दक्षिण कोरिया-अमेरिका गठबंधन की मुख्य ताकत के रूप में यूएसएफके ने हमारी सेना के साथ मिलकर कोरियाई प्रायद्वीप और क्षेत्र में शांति और स्थिरता में योगदान दिया है तथा एक मजबूत संयुक्त रक्षा बनाए रखते हुए उत्तर कोरिया के आक्रमण और उकसावे को रोका है।”

इसमें कहा गया है, “हम इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए अमेरिकी पक्ष के साथ सहयोग करना जारी रखेंगे।”

योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार, पेंटागन के प्रवक्ता ने बताया कि यूएसएफके में सैनिकों की संख्या में संभावित कटौती के संबंध में कोई नीतिगत घोषणा नहीं की गई है।

रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने इस बात पर भी जोर दिया कि कोरियाई प्रायद्वीप पर यूएसएफके सैनिकों की संभावित कमी एक ऐसा मामला है, जिसके लिए मित्र राष्ट्रों के बीच परामर्श की आवश्यकता है।

मंत्रालय के एक अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘यूएसएफके सैनिकों में बदलाव एक ऐसा मामला है, जिसके लिए दक्षिण कोरिया-अमेरिका गठबंधन की भावना और आपसी सम्मान के आधार पर द्विपक्षीय परामर्श की आवश्यकता है।”

उन्होंने कहा कि ऐसी योजना को सुरक्षा परामर्श बैठक (एससीएम) और सैन्य समिति बैठक (एमसीएम) जैसी कुछ प्रक्रियाओं से गुजरना होगा।

एससीएम दोनों देशों के रक्षा प्रमुखों की वार्षिक बैठक है, जबकि एमसीएम मित्र राष्ट्रों के सैन्य प्रमुखों के बीच वार्षिक वार्ता को संदर्भित करता है।

अक्टूबर में, सियोल और वाशिंगटन ने पांच साल के विशेष उपाय समझौते (एसएमए) के नवीनतम संस्करण पर हस्ताक्षर किए हैं। यह 2030 तक प्रभावी रहेगा, जिसके तहत सियोल को यूएसएफके के रखरखाव के लिए अगले वर्ष 1.52 ट्रिलियन वॉन (1.1 बिलियन डॉलर) का भुगतान करना है, जो 2025 से 8.3 प्रतिशत अधिक है।

लेकिन ट्रंप ने दक्षिण कोरिया को “पैसे की मशीन’ बताते हुए कहा कि यदि वह राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में व्हाइट हाउस में होते तो सियोल यूएसएफके को तैनात करने के लिए प्रति वर्ष 10 बिलियन डॉलर का भुगतान करता।

2008 से, यूएसएफके 28,500 सैनिक कोरियाई प्रायद्वीप पर तैनात हैं। इनमें आठवीं सेना, सातवीं वायु सेना, अमेरिकी नौसेना बल कोरिया, अमेरिकी मरीन कॉर्प्स फोर्स कोरिया और अमेरिकी विशेष अभियान कमान कोरिया के सैनिक शामिल हैं।

–आईएएनएस

एकेएस/एएस


Show More
Back to top button