नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिका में 34,000 लोगों पर किए गए एक शोध में यह बात सामने आई है कि कोविड-19 के कारण लोगों की आउटडोर एक्टिविटिज में गिरावट आई है।
शोध में कहा गया है कि लोग घर से बाहर की गतिविधियों (आउटडोर एक्टिविटिज) में लगभग एक घंटा कम समय बिता रहे हैं। इस पर शोधकर्ताओं का कहना है कि यह सब महामारी के कारण हुआ है।
अमेरिका में क्लेम्सन यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया लॉस एंजिल्स की टीम ने खुलासा किया है कि 2019 के बाद से घर से बाहर की गतिविधियों में प्रतिदिन बिताए जाने वाले समय में लगभग 51 मिनट की कुल गिरावट आई है। उन्होंने यह भी पाया कि दैनिक यात्रा, जैसे कि ड्राइविंग या सार्वजनिक परिवहन पर खर्च किए जाने वाले समय में भी लगभग 12 मिनट की कमी आई है।
अमेरिकन प्लानिंग एसोसिएशन के सहकर्मी-समीक्षित जर्नल में प्रकाशित एक पेपर में, टीम ने कम से कम 2003 से घर से बाहर कम समय बिताने की प्रवृत्ति का डॉक्यूमेंटेशन किया।
शोधकर्ताओं ने कहा कि हालांकि, कोविड और उसके बाद की स्थिति ने लोगों में घर में रहने या कहीं न जाने की प्रवृत्ति को जन्म दिया है, जिसके महत्वपूर्ण मनोवैज्ञानिक, सामाजिक और आर्थिक परिणाम हो सकते हैं।
क्लेम्सन यूनिवर्सिटी में सिटी एंड रीजनल प्लानिंग के प्रोफेसर और मुख्य लेखक एरिक ए. मॉरिस ने कहा, ”घर में अधिक समय तक रहने से सामाजिक अलगाव भी हो सकता है। जबकि, इस प्रवृत्ति के पीछे प्रमुख कारण सूचना प्रौद्योगिकी में सुधार और इस तथ्य को माना जा सकता है कि लोगों ने महामारी के दौरान इस प्रौद्योगिकी का नए तरीकों से उपयोग करना सीखा।”
शोध से पता चला है कि घर से बाहर की गतिविधियों के लिए औसत समय 2019 में प्रति दिन 334 मिनट से घटकर 2021 में 271 मिनट हो गया है, जो कि घर से बाहर बिताने वाले समय प्रति दिन 5.5 घंटे से लगभग 4.5 घंटे हो गया है।
–आईएएनएस
एमकेएस/एबीएम