चुटकी भर नमक के हैं फायदे बेशुमार, घर की दरिद्रता दूर होने से लेकर इसके और भी हैं अनेकों लाभ

चुटकी भर नमक के हैं फायदे बेशुमार, घर की दरिद्रता दूर होने से लेकर इसके और भी हैं अनेकों लाभ

नई दिल्ली, 13 सितंबर (आईएएनएस)। नमक हमारे खाने में ही नहीं, बल्कि हमारी जिंदगी में भी अहम भूमिका निभाता है। कई लोगों को ऐसा लगता है कि नमक का उपयोग महज खाने में ही किया जाता है, लेकिन यह सच नहीं है। आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि नमक के उपयोग से आप घर के कई वास्तु संबंधी समस्याओं से भी छुटकारा पा सकते हैं। इससे आपकी दरिद्रता भी दूर हो सकती है।

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, चुटकी भर नमक से आप अपनी दरिद्रता से छुटकारा पा सकते हैं। कुछ लोग नमक को राहू का प्रतीक भी बताते हैं। नमक के उपयोग से आपको नकारात्मक ऊर्जा व शक्ति से छुटकारा मिल सकता है। बाजार में कई प्रकार के नमक मिलते हैं, जिमसें काला नमक, सेंधा नमक, समुद्री नमक और सादा (सफेद नमक) जिनकी अपनी अलग-अलग अहमियत है।

नमक के उपयोग से आप ग्रहों को भी शांत कर सकते हैं। कई बार ग्रह नक्षत्रों की दशा खराब होने से व्यक्ति की आर्थिक, मानसिक और शारीरिक स्थिति पर बुरा असर पड़ता है। इसे ध्यान में रखते हुए लोगों को नमक का उपयोग अलग-अलग तरीके से करने की सलाह दी जाती है। बताया जाता है कि नमक का उपयोग आपके शरीर के साथ-साथ आपकी मानसिक स्थिति को भी मजबूती प्रदान करता है।

अब सवाल यह है कि आखिर नमक का उपयोग कैसे करें, तो आप इसे कई तरह से अपने दैनिक जीवन में उपयोग कर सकते हैं। कुछ लोग नमक मिलाकर घर में पोंछा लगाने की सलाह देते हैं। इससे नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा मिलने के साथ ही धन प्राप्ति का मार्ग भी सुलभ होता है। यही नहीं, कांच की प्याली में नमक रखने से जहां किटाणु समाप्त होते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ घर में हावी बुरी शक्तियां भी निष्क्रिय हो जाती हैं।

बताया जाता है कि अगर तमाम तरह के उपचार के बाद भी मरीज ठीक ना हो रहा हो, तो उसके सिराहने पर चुटकी भर नमक रख दिया जाए। इससे उसका सारा रोग चला जाएगा। आमतौर पर ऐसा तब किया जाता है, जब तक तमाम तरह के उपचार आजमाने के बाद भी मरीज को बीमारी से छुटकारा ना मिल रहा हो।

नमक के उपयोग से धन का लाभ भी प्राप्त होता है। कांची की प्याली में चुटकी भर नमक रखने के साथ उसमें थोड़ा लौंग भी रखें, तो इससे आपके घर की दरिद्रता दूर होगी। वास्तुशास्त्र के मुताबिक, इससे मां लक्ष्मी की कृपा आपके घर पर बरसेगी।

इसके अलावा, हफ्ते में एक बार बच्चे को पानी में नमक डालकर जरूर नहलाएं। इससे बच्चे का स्वास्थ्य बेहतर रहेगा और कई प्रकार के रोगों से भी आपको छुटकारा मिलेगा। उधर, स्वास्थ्य और शरीर के अलावा आपको नमक के उपयोग से आर्थिक लाभ भी प्राप्त हो सकता है।

इसके लिए आपको कांच के गिलास में पानी और नमक मिलाकर घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना होगा। अगर आप ऐसा करेंगे, तो इससे आपके घर की सारी दरिद्रता दूर हो सकती है।

–आईएएनएस

एसएचके/जीकेटी

E-Magazine