सोसाइटी में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले युवकों ने रोकने पर गार्ड को पीटा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोसाइटी में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले युवकों ने रोकने पर गार्ड को पीटा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू सोसाइटी में शुक्रवार रात 5 युवकों ने शराब पीकर जमकर उत्पात मचाया। जब गार्ड ने उन्हें ऐसा करने से रोका, तो उन पर हमला बोल दिया। गार्ड और सुपरवाइजर के साथ मारपीट की।

गार्ड ने युवकों के उत्पात मचाने का वीडियो भी बनाया। वहीं, घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई। गार्ड की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, बिसरख थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में युवक शराब पीने का वीडियो बना रहे गार्ड से कहता है… हो गया…। युवक सोसाइटी में शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे थे। गार्ड ने ऐसा न करने की अपील की। गार्ड ने युवकों का वीडियो भी बनाया। वह खुले में ही शराब पी रहे थे। ऐसा करने के मना किया गया तो युवकों ने मारपीट की।

गार्ड के वीडियो बनाने के बाद ब्रजेश कुमार सिंह, अमन त्रिपाठी, रणधीर मिश्रा, अंकित और अमित लाठी-डंडों के साथ गार्डरूम में पहुंच गए और ड्यूटी पर तैनात गार्ड और सुपरवाइजर के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इन लोगों को जमकर थप्पड़ जड़े। इस पूरे प्रकरण की सूचना तत्काल बिसरख थाना पुलिस को दी गई। बिसरख पुलिस पांचों को हिरासत में लेकर थाने लाई और गार्ड की तहरीर पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

–आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम

E-Magazine