गणतंत्र दिवस पर तिरंगे की रोशनी में नहाए नमो भारत स्टेशन, ट्रेनों में गूंजी ‘वंदे मातरम्’ की धुन


नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरा देश राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। इसी कड़ी में दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर संचालित नमो भारत परियोजना ने भी राष्ट्रीय पर्व को भव्य और भावनात्मक अंदाज में मनाया।

गणतंत्र दिवस के गौरवशाली अवसर पर नमो भारत स्टेशनों को आकर्षक तिरंगी रोशनी से सजाया गया, जिसने यात्रियों और आम नागरिकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। केसरिया, सफेद और हरे रंगों की रोशनी से जगमगाते स्टेशन आधुनिक भारत की प्रगति, एकता और विकासशील सोच का सशक्त प्रतीक बनकर उभरे। नमो भारत स्टेशन का यह दृश्य न केवल यात्रियों के लिए एक यादगार अनुभव रहा, बल्कि ‘विकसित भारत’ के संकल्प और राष्ट्रीय गौरव को भी प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करता नजर आया। अत्याधुनिक सुविधाओं और विश्वस्तरीय गति के लिए पहचाने जाने वाले नमो भारत स्टेशन गणतंत्र दिवस के दिन देशभक्ति के उत्सव में तब्दील हो गए।

इस अवसर को और अधिक खास बनाते हुए राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ भी श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। नमो भारत ट्रेनों के भीतर सार्वजनिक उद्घोष प्रणाली के माध्यम से ‘वंदे मातरम्’ की मधुर धुन बजाई गई, जिसने यात्रियों को भावविभोर कर दिया। ट्रेन में सफर कर रहे यात्री राष्ट्रप्रेम की भावना से ओतप्रोत नजर आए।

वहीं, स्टेशन परिसर और प्लेटफॉर्म्स पर भी ‘वंदे मातरम्’ की धुन गूंजती रही, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो गया। गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन पर ‘वंदे मातरम्’ से जुड़ी एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। इस प्रदर्शनी में इस महान गीत के ऐतिहासिक महत्व, स्वतंत्रता संग्राम में इसकी भूमिका और भारत की आजादी की गौरवशाली यात्रा को चित्रों और जानकारियों के माध्यम से जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया। यह प्रदर्शनी दर्शकों को भावनात्मक रूप से राष्ट्र की गौरवगाथा से जोड़ने में सफल रही।

इसके साथ ही एनसीआरटीसी द्वारा 77वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन पर ‘गणतंत्र गौरव उत्सव’ का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रप्रेम, एकता और सांस्कृतिक गौरव के अद्भुत संगम की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम के अंतर्गत इंटर-स्कूल देशभक्ति गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने समूहों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों की देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

एनसीआरटीसी के विभिन्न निदेशकगण भी इस गरिमामय आयोजन में उपस्थित रहे। एनसीआरटीसी लगातार इस दिशा में प्रयासरत है कि नमो भारत स्टेशन केवल परिवहन के केंद्र न रहकर सामाजिक, सांस्कृतिक और जीवंत ‘सोशल हब’ के रूप में विकसित हों। इसी उद्देश्य से समय-समय पर ऐसे प्रेरणादायी और राष्ट्रभावना से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जो लोगों को जोड़ने और राष्ट्रप्रेम को मजबूत करने का कार्य करते हैं।

–आईएएनएस

पीकेटी/डीकेपी


Show More
Back to top button