जीवन का सच्चा अर्थ मानवता की सेवा में निहित है: राज्यपाल मंगूभाई पटेल

 
भोपाल, 3 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने सोमवार को कहा कि लोगों को क्षय रोग (टीबी) उन्मूलन कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेने और समर्थन के लिए आगे आना चाहिए।
राज्यपाल पटेल ने नागरिकों से टीबी रोगियों की यथासंभव मदद करने का आग्रह करते हुए कहा कि जीवन का सच्चा अर्थ मानवता की सेवा में निहित है और पीड़ितों व जरूरतमंदों की मदद करना एक नेक कार्य है, जिससे ईश्वरीय आशीर्वाद प्राप्त होता है।
राज्यपाल ने यह बात सोमवार को भोपाल में मध्य प्रदेश टीबी एसोसिएशन और राज्य सरकार द्वारा आयोजित 76वें टीबी सील अभियान के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कही।
इस अभियान का उद्देश्य जनभागीदारी और सहयोग पर जोर देते हुए, विशेष रूप से अभियानों, रैलियों और जागरूकता रैलियों के माध्यम से जनता को टीबी के बारे में अधिक जागरूक बनाना है।
राज्यपाल पटेल ने कहा कि टीबी रोग के बारे में जानकारी का प्रसार इसके उन्मूलन के लिए प्राथमिक आवश्यकता है। उन्होंने दूरस्थ और वंचित क्षेत्रों में इस रोग के बारे में जन जागरूकता पैदा करने के प्रयास करने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि रोग को छिपाना घातक होगा। रोग का शीघ्र निदान, दवाओं के नियमित सेवन और विटामिन से भरपूर पौष्टिक आहार से सबसे गंभीर टीबी भी ठीक हो सकती है। रोगी स्वस्थ हो सकता है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मार्गदर्शक मंत्र के साथ टीबी मुक्त भारत अभियान सफल होगा। देश और राज्य टीबी मुक्त हो जाएंगे।
इस अवसर पर राज्यपाल पटेल ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत और अनुशासित रहने तथा संतुलित जीवनशैली अपनाने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि टीबी के मरीज समय पर अपनी दवाएं लें और पूरा कोर्स पूरा करें।
राज्यपाल ने कहा कि उन्हें खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए, अपने भोजन में मोटा अनाज और अन्य पौष्टिक खाद्य पदार्थ शामिल करने चाहिए, खूब पानी पीना चाहिए, अच्छी नींद लेनी चाहिए और नियमित व्यायाम करना चाहिए।
–आईएएनएस
एमएस/डीकेपी