'सरजमीन' का ट्रेलर रिलीज, फर्ज और रिश्तों के बीच उलझे काजोल, पृथ्वीराज और इब्राहिम


मुंबई, 4 जुलाई (आईएएनएस)। काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान की आने वाली फिल्म ‘सरजमीन’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।

ट्रेलर के मुताबिक, पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म में विजय मेनन का किरदार निभा रहे हैं। वह एक ऐसा व्यक्ति है जो एक तरफ पिता के प्यार और दूसरी तरफ फौजी के फर्ज के बीच फंसा हुआ है। वह अपनी सरजमीन के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार है। वहीं, काजोल मेहर नाम की महिला के किरदार में है, जो विजय मेनन की पत्नी है। वह अपने परिवार को एकजुट रखने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।

इनके अलावा, इब्राहिम अली खान फिल्म में हरमन का रोल कर रहे हैं। वह एक कमजोर और उलझा हुआ नौजवान है, जो सही और गलत के बीच फंसा हुआ है। उसे समझ नहीं आ रहा कि कौन सा रास्ता चुने।

कुल मिलाकर, फिल्म में पारिवारिक रिश्ते, देशभक्ति और भावनाओं की गहराई देखने को मिलेगी।

फिल्म के बारे में बात करते हुए काजोल ने कहा, “यह फिल्म भावनात्मक है, और इसी वजह से मैं इस फिल्म का हिस्सा बनी। मेरे किरदार में काफी गहराई है, जो मुझे निजी रूप से महसूस भी हुआ। इब्राहिम ने फिल्म में अपने मुश्किल किरदार को शानदार तरीके से निभाया है। मैं उसके लिए काफी खुश और उत्साहित हूं। मेरे किरदार में कई भाव और परतें हैं, जो पूरे परिवार और कहानी को जोड़े रखती हैं।”

एक्ट्रेस ने निर्देशक कायोज ईरानी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने इस किरदार को बहुत असरदार तरीके से पर्दे पर दिखाया। वह फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।

पृथ्वीराज सुकुमारन ने कहा, “जब मैंने पहली बार इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी, तभी मुझे लगा कि यह किरदार मुझे जरूर करना चाहिए। यह किरदार गहरा, भावुक और चुनौतीपूर्ण है। यह दिखाता है कि कैसे व्यक्ति को फर्ज और प्यार के बीच कठिन फैसले लेने पड़ते हैं, और उसका भावनात्मक असर क्या होता है। इस किरदार को निभाना मेरे लिए काफी चुनौती भरा रहा। इसने मुझे खामोशी, वफादारी और सच्चाई के मायने समझने पर मजबूर किया। मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनने पर गर्व है।”

उन्होंने काजोल के साथ काम करने को शानदार अनुभव बताया। इब्राहिम अली खान के बारे में उन्होंने कहा कि उनमें काफी टैलेंट है। वह एक ‘उभरता हुआ सितारा’ है।

‘सरजमीन’ 25 जुलाई को जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।

–आईएएनएस

पीके/एकेजे


Show More
Back to top button