'द बैटल ऑफ छुरियां' के टीजर ने बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट, फिल्म का बेसब्री से इंतजार

'द बैटल ऑफ छुरियां' के टीजर ने बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट, फिल्म का बेसब्री से इंतजार

मुंबई, 15 जून (आईएएनएस)। अपकमिंग फिल्म ‘द बैटल ऑफ छुरियां’ का दमदार टीजर रिलीज हो गया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। गैंगस्टर ड्रामा फिल्म के टीजर से फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। लोग इस फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

टीजर में गैंगस्टरों को चाकू, बंदूक और अन्य हथियार लहराते हुए दिखाया गया है। इसमें एक व्यक्ति को भी दिखाया गया है, जो पूरी फिल्म में डायनामिक तरीके से दिखाई देता है। उसका चेहरा आधा काला और आधा प्राकृतिक रंग है। वह आधा पुरुष और आधा महिला है और उसका व्यक्तित्व बेहद कठोर है। इसमें एक तरफ बुरे, बदसूरत और खूनी लोग भी दिखाए गए हैं, तो दूसरी तरफ महिलाओं के एक गिरोह की अगुआई में अच्छे लोग भी हैं।

महिलाओं का एक समूह एक शव को श्मशान घाट की ओर ले जाता है। इस सीन को यूनिक तरीके से दिखाया गया है।

फिल्म के बारे में बात करते हुए लेखक-निर्देशक रवि सिंह ने कहा, “इस टीजर के जरिए हम दर्शकों को ‘बैटल ऑफ छुरियां चैप्टर’ की कहानी से जोड़ रहे हैं। हमारी फिल्म में हीरो और विलेन फॉर्मूला बॉलीवुड फिल्म की तरह नहीं हैं, यह एक ऐसी कहानी है जिसे दर्शक पहली बार बड़े पर्दे पर देखेंगे। ‘बैटल ऑफ छुरियां चैप्टर 1’ में कई किरदार हैं और इन किरदारों के कई शेड्स हैं। इस फिल्म में करीब 40 लीड एक्टर्स हैं, यानी 60 से ज्यादा एक्टर्स सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगे।”

हालांकि फिल्म मेकर्स ने कलाकारों के नाम नहीं बताए हैं, लेकिन फिल्म, टीवी और ओटीटी जगत से कई नामी चेहरे इसका हिस्सा हैं, जिसमें सुब्रत दत्ता, प्रीतम सिंह प्यारे, नवीन कालीरावना, मुमताज सरकार, जयमीन ठक्कर, अंकुर अरमाम, श्रद्धा तिवारी, अभिमन्यु तिवारी, मोहम्मद. गिलानी पाशा, जयमीन ठक्कर, कार्तिक कौशिक, श्रद्धा तिवारी, पूर्णिमा शर्मा, मुरारी कुमार, शिवम सिंह, विकास मिश्रा, जावेद उमर, उत्तम नायक, श्याम कुमार, शिवम सिंह, विक्की राजवीर, रितेश रमन, अतुल शाश्वत, रोबन कुमार, बृजेश कर्णवाल, जय प्रकाश झा, आदर्श भारद्वाज, उग्रेश ठाकुर, सचिन प्रभाकर, मार्शल त्यागी, शालिनी कश्यप, जितेंद्र मल्होत्रा, दीपक यादव जैसे नाम शामिल हैं।

फिल्म का निर्माण अंजलि गौर सिंह और अमित सिंह ने रमना अवतार फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले किया है।

यह फिल्म 2025 की शुरुआत में रिलीज होगी।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी

E-Magazine