भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 मैच 10 दिसंबर से खेला जाएगा

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 मैच 10 दिसंबर से खेला जाएगा। इसके लिए इंडिया टीम अफ्रीका पहुंच चुकी है। इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वीडियो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी।

बता दें कि बीसीसीआई ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें टीम इंडिया के अफ्रीका पहुंचने की जर्नी दिखाई गई है। खिलाड़ियों के एयरपोर्ट पर उतरते ही बारिश शुरू हो गई। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी ट्रॉली बैग अपने सिर पर रखकर भागते हुए नजर आए। इसके बाद होटल पहुंचे टीम इंडिया का ताली बजाकर स्वागत किया गया। वीडियो में सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, तिलक, रिंकू सिंह और अर्शदीप सिंह वीडियो में नजर आ रहे हैं।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। टी-20 सीरीज का पहला मैच 10 दिसंबर को डरबन में खेला जाएगा। जबकि वनडे सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। इसके पश्चात दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। इसका पहला मैच 26 दिसंबर को खेला जाएगा। बता दें कि भारत-अफ्रीका के बीच खेले जा रहे मैच में अधिकतर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जिसकी कप्तानी सूर्य कुमार यादव करेंगे।

Show More
Back to top button