'वॉर 2' की कहानी और ऋतिक-एनटीआर की एक्टिंग ने किया प्रेरित : अयान मुखर्जी


मुंबई, 23 मई (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी ने अपनी आने वाली फिल्म ‘वॉर 2’ के बारे में बात करते हुए खुलासा किया कि आखिर किस चीज ने उन्हें सबसे ज्यादा प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि वह फिल्म की दमदार कहानी और ऋतिक रोशन और एनटीआर की शानदार एक्टिंग से काफी प्रभावित हुए हैं।

अयान ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो फिल्म के सेट की हैं और कैप्शन में लिखा, ”रोमांचक समय.. कुछ दिन पहले हमारी फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है, और अब फिल्म के सिनेमाघरों में आने में सिर्फ 12 हफ्ते बचे हैं। यह सही वक्त है कि अपने दिल की कुछ बातें आप सबके साथ साझा की जाए।”

उन्होंने आगे लिखा, ”हमारी फिल्म में दर्शकों के लिए बहुत कुछ है। लेकिन आज मैं उस चीज पर ध्यान दिलाना चाहता हूं जो मुझे इस फिल्म में सबसे ज्यादा प्रेरित करती है… इस फिल्म की सबसे खास बात इसकी दमदार कहानी है। जब मैंने पहली बार इसकी स्क्रिप्ट सुनी थी, तो मैं हैरान रह गया था। इस कहानी को पर्दे पर उतारना मेरे लिए बहुत रोमांचक और साथ ही चुनौतीपूर्ण भी रहा है।”

उन्होंने आगे बताया, ”जैसे-जैसे हमें फिल्म की पहली झलक के लिए इतना प्यार मिल रहा है, वैसे-वैसे मेरी उत्सुकता और बढ़ रही है कि लोग इस फिल्म की असली कहानी को खुद देखें और महसूस करें। मुझे लगता है कि ये फिल्म स्पाई यूनिवर्स की एक नई और दिलचस्प कहानी दिखाएगी, जो पहले से कुछ अलग और खास है।”

अयान ने कैप्शन में अपने बयान को जारी रखते हुए कहा, ”ये पहली बार है जब मैं ऑफिशियल तौर पर ‘वॉर 2’ को डायरेक्ट करने पर कुछ कह रहा हूं। मैं बस अपनी शानदार टीम के लिए थोड़ा प्यार और शुक्रिया जाहिर करना चाहता हूं, जिनके साथ काम करने का मुझे मौका मिला है।”

कियारा आडवाणी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ”कियारा फिल्म के सेट पर भी और असल जिंदगी में भी बेहद प्यारी दोस्त है। वह खुशमिजाज और पॉजिटिव एनर्जी वाली लड़की है। मैं उन अहम लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं, जिनकी वजह से वह इस बड़ी फिल्म को बना सके।”

अयान ने कहा, ”आदित्य चोपड़ा की शानदार लीडरशिप ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। वहीं ऋतिक रोशन और एनटीआर के शानदार अभिनय ने मुझे काफी प्रभावित किया है। यह मेरे लिए बेहद खास अनुभव रहा है।”

‘वॉर 2’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

–आईएएनएस

पीके/एएस


Show More
Back to top button