शेयर बाजार एक दायरे में रहेगा

शेयर बाजार एक दायरे में रहेगा

नई दिल्ली, 8 दिसंबर (आईएएनएस)। निकट भविष्य में शेयर बाजार के एक दायरे में रहने की संभावना है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार का कहना है कि रैली का अगला चरण शुरू होने से पहले बाजार के मौजूदा स्तर के आसपास बने रहने की संभावना है।

उन्होंने कहा, अर्थव्यवस्था मजबूत है जो वित्त वर्ष 25 में आय वृद्धि की मौजूदा प्रवृत्ति को बनाए रखने में सक्षम है। बिजली की मांग, आवास की मांग, ऋण वृद्धि और ग्रामीण मांग में बड़ोतरी जैसे प्रमुख संकेतक एक मजबूत अर्थव्यवस्था का संकेत देते हैं जो बाजार को उत्साहित रख सकता है।

बैंकिंग जैसे उचित मूल्य वाले सेक्टर में गिरावट पर संचय हो सकता है।

उन्होंने कहा कि कच्चे तेल में गिरावट पेंट, टायर और विमानन के लिए सकारात्मक है, जहां मांग मजबूत बनी हुई है।

शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 279 अंक ऊपर 69,637 अंक पर है। जेएसडब्ल्यू स्टील में 3 फीसदी तेजी है।

–आईएएनएस

एसकेपी

E-Magazine