शीतकालीन यात्रा में पीएम मोदी के भाग लेने से होगी राज्य की ब्रांडिंग : सीएम धामी
देहरादून, 12 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिसंबर 2024 से शुरू शीतकालीन यात्रा को प्रदेश के लिए अहम बताया । उन्होंने दावा किया कि इस यात्रा का शुभारंभ हमारे राज्य के लिए आने वाले समय में समृद्धि का एक बड़ा कारण बनेगा।
सीएम धामी ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह यात्रा पूरे वर्ष भर चलेगी और इसका राज्यवासियों को बहुत अच्छा अनुभव मिलेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शीतकालीन यात्रा में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी इस यात्रा में भाग लेंगे, तो निश्चित रूप से इससे राज्य की ब्रांडिंग पूरे विश्व में होगी।
उन्होंने उदाहरण भी दिए। धामी बोले, “जब भी प्रधानमंत्री मोदी कहीं जाते हैं, तो पूरी दुनिया का ध्यान उस दिशा में जाता है जैसे वह आदि कैलाश गए थे या केदारनाथ में गुफा में प्रवास कर रहे थे। उसके बाद वहां तीर्थ यात्रियों और श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई। अगर प्रधानमंत्री मोदी शीतकालीन यात्रा में शामिल होते हैं, तो इससे प्रदेश समृद्ध होगा और उत्तराखंड के पर्यटन क्षेत्र को भी एक नई दिशा मिलेगी।”
बता दें कि पीएम मोदी 27 फरवरी को शीतकालीन प्रवास पर आएंगे। हालांकि, अभी तक आधिकारिक कार्यक्रम नहीं मिला है। पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर शासन तैयारियों में जुट गया है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस दिन उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री धाम के शीतकालीन गद्दीस्थल मुखबा का दौरा करने के साथ ही हर्षिल या बगोरी में रात्रि विश्राम कर सकते हैं। राज्य में शीतकालीन यात्रा व पर्यटन को बढ़ावा देने के मद्देनजर प्रधानमंत्री के दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। राज्य सरकार उत्तराखंड में तीर्थाटन और पर्यटन पर विशेष जोर दे रही है।
इसी कड़ी में चार धाम बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री के कपाट बंद होने के बाद इन धामों के शीतकालीन गद्दीस्थलों की यात्रा शुरू की गई है। इसके पीछे सरकार की मंशा यही है कि राज्य में तीर्थाटन व पर्यटन के लिए लोग वर्ष भर आएं। हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर राज्य में शुरू की गई शीतकालीन यात्रा की जानकारी दी थी। सीएम धामी ने पीएम मोदी से उत्तराखंड के किसी शीतकालीन पर्यटन स्थल का दौरा करने का अनुरोध किया था।
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है और वह इसे अपना दूसरा घर मानते हैं। केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण उनके ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
–आईएएनएस
पीएसके/केआर