सूर्या की फिल्म ‘रेट्रो’ का गाना ‘द वन’ रिलीज

चेन्नई, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज की आगामी एक्शन फिल्म ‘रेट्रो’ के निर्माताओं ने शनिवार को फिल्म का गाना ‘द वन’ रिलीज कर दिया। गाने के रिलीज होने के बाद फैंस और फिल्म प्रेमी काफी खुश हैं। फिल्म में सूर्या और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में हैं।
निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज ने एक्स पोस्ट में लिखा, “वह गाना, जिसे मैं आप सभी को दिखाने के लिए इंतजार कर रहा था, वह आ गया है..”
वन गाना ‘रेट्रो’ में सूर्या के किरदार को समर्पित लगता है और इसमें एक प्रेरणादायक स्वर है। गाने में कुछ खूबसूरती से शूट किए गए दृश्य हैं, जो इसके साथ चलते हैं। सिड श्रीराम और संतोष नारायणन द्वारा गाए गए इस गाने को संतोष नारायणन ने ही ट्यून किया है और इसके बोल विवेक ने लिखे हैं। इस गाने में रैप भी है, जिसे एसवीडीपी ने गाया है।
अभिनेता सूर्या ने भी अपने एक्स टाइमलाइन पर गाने के रिलीज की घोषणा की।
बता दें कि सूर्या इस फिल्म के लिए कुछ खास स्टाइल की फाइटिंग की ट्रेनिंग लेने के लिए थाईलैंड गए थे। टीम ने खुलासा किया है कि सूर्या ने अपनी प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत से थाईलैंड में मौजूद फाइटर्स को चौंका दिया।
फिल्म के बारे में एक और दिलचस्प बात यह है कि सूर्या ने फिल्म में अपने हिस्से की डबिंग पहले ही पूरी कर ली है, जो इस साल 1 मई को रिलीज होने वाली है।
सूर्या और पूजा हेगड़े के अलावा ‘रेट्रो’ में मलयालम अभिनेता जोजू जॉर्ज और जयराम व तमिल अभिनेता करुणाकरण सहित कई सितारे नजर आएंगे।
फिल्म का संगीत संतोष नारायणन ने दिया है और छायांकन श्रेयस कृष्णा ने किया है। संपादन का काम शफीक मोहम्मद अली और कला निर्देशन जैकी, मायापंडी ने किया है। फिल्म में एक्शन की भरमार होगी और स्टंट केचा खम्फाकडी करेंगे।
–आईएएनएस
पीएसके/सीबीटी