'पंचायत' की सादगी बरकरार, भले ही राजनीति हावी हो रही है : संविका


मुंबई, 5 जुलाई (आईएएनएस)। सुपरहिट वेब सीरीज ‘पंचायत’ में रिंकी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री संविका का मानना है कि जैसे-जैसे शो के सीजन आगे बढ़ रहे हैं, यह अपनी मासूमियत को बनाए हुए है, जो शो के शुरुआती मूल्यों में से एक है।

पांच साल पहले जब ‘पंचायत’ का पहला सीजन रिलीज हुआ था, तब उसने अपनी मजेदार कहानी और किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया था। हालांकि, जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ी, कई तत्व इसमें शामिल होते गए, जिनमें पिछले दो सीजन से राजनीति एक प्रमुख विषय रहा है।

अभिनेत्री संविका ने हाल ही में आईएएनएस से बात की। जब उनसे पूछा गया कि शो में राजनीतिक तत्वों के बढ़ने के कारण क्या यह आने वाले समय में अपनी मासूमियत से दूर जा सकता है, संविका ने कहा, “मुझे ऐसा नहीं लगता। भले ही मुख्य किरदार एक-दूसरे से मुकाबला कर रहे हों, लेकिन अगर उनमें से किसी को जरूरत पड़ती है, तो विरोधी टीम भी आकर मदद और समर्थन करेगी।”

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि गांव में अब भी लड़ाई झगड़े होते हैं, लेकिन मुसीबत के समय, या जब किसी को जरूरत होती है, मदद जरूर करते हैं, चाहे कितनी भी लड़ाई हो।”

अभिनेत्री ने कहा, “मुझे लगता है कि वह मासूमियत अभी कहीं खोई नहीं है। यह बस उन परिस्थितियों से ढंक गई है। जिनका लोग अभी सामना कर रहे हैं, जैसे कि राजनीति। लेकिन अगर हम मासूमियत की बात करें, तो मुझे लगता है कि यह अब भी मौजूद है।”

इससे पहले, अभिनेत्री ने अपने किरदार के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था कि निर्माताओं का यह फैसला था कि उनके किरदार को धीरे-धीरे खोला जाएगा। शो के पहले सीजन में संविका का किरदार सीजन 1 के आखिरी एपिसोड के अंतिम सीक्वेंस तक नहीं दिखता है। उनका किरदार समय के साथ विकसित हुआ है, और इस बार वह शो की कहानी में ज्यादा सक्रिय और पूरी तरह से शामिल हैं। इसी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था, “मुझे लगता है कि निर्माता मेरे किरदार को इस तरह से चाहते थे, कि वह धीरे-धीरे आगे बढ़े। वे इसे पहली बार में ही दिखाना नहीं चाहते थे।”

उन्होंने कहा, “समय के साथ हम यह जान रहे हैं कि रिंकी कौन है, वह किस बात के लिए खड़ी है और परिवार के साथ और अपनी जिंदगी के प्यार साथ उसके रिश्ते कैसे हैं और वह अपने जीवन में जिन भी चीजों से निपट रही है, उसे बहुत धीमी प्रक्रिया में सामने लाया जा रहा है।”

‘पंचायत’ प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध है।

–आईएएनएस

एनएस/एकेजे


Show More
Back to top button