महाकुंभ उत्तर प्रदेश सरकार की सफलता का परिणाम : राहुल सिंह


महाकुंभ नगर, 18 फ़रवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की दमोह लोकसभा सीट से भाजपा सांसद राहुल सिंह ने संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि महाकुंभ 2025 उत्तर प्रदेश सरकार की सफलता का परिणाम है।

भाजपा सांसद राहुल सिंह ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “144 साल बाद महाकुंभ आया है, इसी कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश सरकार तत्परता से लगी हुई है। मैं मध्य प्रदेश के दमोह से सांसद हूं और जब यहां आया तो रास्ते में पुलिस लगी हुई है, स्वयंसेवक लोगों को रास्ता दिखा रहे हैं। मैंने संगम स्नान में घाट के पास भी अच्छी व्यवस्था को देखा। 144 साल बाद ऐसा संयोग आया है और हम सभी ने संगम में स्नान किया है।”

प्रयागराज में 13 जनवरी से आयोजित हो रहा दिव्य-भव्य धार्मिक, सांस्कृतिक समागम ‘महाकुंभ 2025’ अब इतिहास रच चुका है। यहां अब तक 55 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में सनातन आस्था की पावन डुबकी लगाकर धार्मिक और सांस्कृतिक एकता की अद्वितीय मिसाल कायम की है।

एक अनुमान के मुताबिक, भारत में कुल 110 करोड़ सनातनी निवास करते हैं। इस लिहाज से महाकुंभ में देश के आधे सनातनी त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी लगाकर पुण्य फल प्राप्त कर चुके हैं।

26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अंतिम स्नान पर्व तक यह संख्या 60 करोड़ से भी ज्यादा हो सकती है।

बता दें कि 8 करोड़ श्रद्धालुओं ने मौनी अमावस्या पर स्नान किया था, जबकि 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति के अवसर पर अमृत स्नान किया था। 1 फरवरी और 30 जनवरी को 2-2 करोड़ के पार और पौष पूर्णिमा पर 1.7 करोड़ श्रद्धालुओं ने पुण्य डुबकी लगाई।

इसके अलावा बसंत पंचमी पर 2.57 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई थी। वहीं, माघी पूर्णिमा के महत्वपूर्ण स्नान पर्व पर भी 2 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में पावन स्नान किया था।

–आईएएनएस

एफएम/एबीएम


Show More
Back to top button