'मायाबिंबुम – ए 2005 लव स्टोरी' की रिलीज डेट से उठा पर्दा, इसी दिन सिनेमाघरों में दस्तक दे रही फिल्म

चेन्नई, 2 जनवरी (आईएएनएस)। फिल्मों में जब प्रेम कहानियों को सादगी, भावनाओं और बीते दौर की यादों के साथ पेश किया जाता है, तो वह सीधे दर्शकों के दिलों को छू जाती हैं। इसी कड़ी में निर्देशक के. जे. सुरेंदर नई रोमांटिक फिल्म ‘मायाबिंबुम- ए 2005 लव स्टोरी’ लेकर आ रहे हैं, जो जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
निर्देशक के. जे. सुरेंदर की आने वाली यह रोमांटिक एंटरटेनर फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में अभिनेता आकाश और जानकी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म के निर्माताओं ने शुक्रवार को इसकी रिलीज तारीख की आधिकारिक घोषणा की, जिसके बाद से दर्शकों के बीच इसे लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है।
‘मायाबिंबुम- ए 2005 लव स्टोरी’ का निर्माण खुद निर्देशक के. जे. सुरेंदर ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी सेल्फ स्टार्ट प्रोडक्शंस के बैनर तले किया है। उनके साथ इस फिल्म में हरि कृष्णन, राजेश और अरुण कुमार भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
फिल्म की कहानी को लेकर बात करते हुए निर्देशक ने आईएएनएस से कहा, ”मुझे इस फिल्म की प्रेरणा एक सच्ची घटना से मिली, जिसको आधार बनाकर मैंने कहानी पर काम किया और धीरे-धीरे उसे एक पूरी फीचर फिल्म का रूप दिया। जब कहानी असल जिंदगी से जुड़ी होती है, तो दर्शक उससे ज्यादा आसानी से जुड़ पाते हैं।”
उन्होंने कहा, ”यह फिल्म आज की पीढ़ी के दर्शकों के लिए प्यार को एक अलग नजरिए से दिखाएगी। फिल्म की कहानी साल 2005 के दौर में सेट है, इसलिए यह उस समय के माहौल, रिश्तों और भावनाओं को सामने लाएगी। खासकर 90 के दशक में जन्मे दर्शकों के लिए यह फिल्म एक यादों भरी यात्रा साबित होगी, जो उन्हें उनके कॉलेज और शुरुआती युवा दिनों की याद दिलाएगी।”
फिल्म की शूटिंग लोकेशन्स को लेकर निर्देशक ने कहा, ”’मायाबिंबुम’ की शूटिंग कडलूर, चिदंबरम, पुदुक्कोट्टई और तंजावुर जैसे स्थानों पर हुई है। कहानी मेडिकल कॉलेज के थर्ड ईयर के छात्र और एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में काम करने वाली नर्स के बीच की लव स्टोरी है। इस लव स्टोरी में भावनाएं, समझ और जिम्मेदारी है।”
–आईएएनएस
पीके/एबीएम