Redmi Note 12 4G और Redmi 12 4G की कीमतें हुई बहुत सस्ती

Redmi Note 12 4G और Redmi 12 4G की कीमतें हुई बहुत सस्ती

शाओमी ने अपने Redmi Note 12 4G और Redmi 12 4G की कीमतों में कटौती की है। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को सस्ती कीमत में खरीदा जा सकता है। मिड रेंज सेगमेंट में आने वाले 128 जीबी मॉडल की कीमत 13,999 रुपये की बजाय 12,999 रुपये रह गई है। यहां इन्हीं दोनों फोन्स के स्पेसिफिकेशन और अन्य चीजों के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

Redmi Note 12 4G

इस फोन की कीमत फिलहाल 12,999 रुपये है जबकि पहले ये बिक्री के लिए 13,999 रुपये में उपलब्ध था। इसकी कीमत में 1000 रुपये की कमी आई है।

  • इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 685 प्रोसेसर दिया गया है।
  • इस फोन में 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी जाती है जो 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।
  • फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जो कि 50MP+8MP+2MP है। इसमें सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
  • 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी इसमें दी जाती है।

Redmi 12 4G की नई कीमत

यह फोन पहले 10,999 रुपये में उपलब्ध था। लेकिन कीमत घटने के बाद प्रभावी कीमत 10,499 रुपये रह गई है। अगर इसे खरीदा जाता है तो आपकी बचत हो सकती है। इसके स्पेसिफिकेशन नीचे बताए गए हैं।

  • 6.79 इंच की FHD+ डिस्प्ले मिलती है जो 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है।
  • इसमें 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।
  • परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio G88 प्रोसेसर दिया गया है।
  • इसे पानी और धूल से प्रतिरोधक बनाने के लिए IP53 की रेटिंग दी गई है।
E-Magazine