एनआरसी को शुरू करने वाले का दिमाग ठीक नहीं, अभिनेत्री मुनमुन सेन ने बंगाल चुनाव से पहले दिया विवादित बयान


मुंबई, 22 जनवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले एसआईआर प्रक्रिया के बीच प्रदेश का सियासी पारा चढ़ रहा है। सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी लगातार आरोप लगा रही है कि एसआईआर प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं है और इसकी आड़ में एनआरसी की जा रही है। इस बीच 80 के दशक में बोल्ड सीन्स देकर सनसनी मचाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन सेन ने एनआरसी को लेकर विवादित बयान दिया है।

अभिनेत्री का कहना है कि जिसने भी एनआरसी को शुरू करने का विचार किया है, उसका दिमाग शायद ठीक नहीं है।

साल 1984 में फिल्म ‘अंदर बाहर’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली मुनमुन सेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैंने अपने एक ड्राइवर को देखा है, बेचारे के माता-पिता अशिक्षित हैं, किसान हैं और उसके पास कोई दस्तावेज नहीं हैं। उसके पिता के पास राशन कार्ड भी नहीं था। इसलिए, सबसे पहले तो आपको यह साबित करना होगा कि आप अपने पिता के बेटे हैं, तभी वे आपके पिता से संबंधित दस्तावेज को समझ पाएंगे, जान पाएंगे या पढ़ पाएंगे। वे तो बस अधिकारी हैं जो अपना काम कर रहे हैं।”

अभिनेत्री आगे कहती हैं, “जिसने भी इस एनआरसी का विचार बनाया है, उसे हमारे संस्थान एनआईएमएएनएस (राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं तंत्रिका विज्ञान संस्थान) का दौरा करना चाहिए। जिसने भी एनआरसी को शुरू करने का फैसला लिया है, वह मानसिक रूप से अस्थिर है।”

बंगाल में एनआरसी को लेकर सियासत काफी समय से चल रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही साफ कर चुकी हैं कि वे प्रदेश में एनआरसी और एसआईआर लागू नहीं होने देंगी।

मुनमुन सेन ने साल 2014 में तृणमूल कांग्रेस के साथ अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी और पहली बार बांकुरा से लोकसभा चुनाव भी जीता था, हालांकि साल 2019 में आसनसोल से भाजपा के बाबुल सुप्रियो से हार गईं। अपने राजनीतिक करियर में अभिनेत्री हमेशा अपने ग्लैमर और विवादित बयानों से भी चर्चा में रही थी। वे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री पद पर देखना चाहती थीं। हालांकि 2019 के बाद धीरे-धीरे राजनीति में उनकी पकड़ कम हुई और अब वे इससे बिल्कुल दूर हैं।

–आईएएनएस

पीएस/वीसी


Show More
Back to top button