झारखंड की जनता ने बना लिया है परिवर्तन का मूड : भाजपा

झारखंड की जनता ने बना लिया है परिवर्तन का मूड : भाजपा

रांची, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। झारखंड की राजधानी रांची में भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ‘पंच प्रण’ का ऐलान किया है। कार्यक्रम के बाद भाजपा से लोकसभा सांसद अन्नपूर्णा देवी और विधायक अमर बाउरी ने आईएएनएस से खास बातचीत की।

भाजपा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने आईएएनएस से कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संकल्प और लक्ष्य महिलाओं एवं युवाओं को सशक्त बनाने का है। राष्ट्र प्रथम को लेकर हम काम करते हैं और सत्ता के माध्यम से सेवा करना हमारा पहला लक्ष्य है। इन्ही बातों को ध्यान में रखकर विधानसभा चुनाव के पूर्व भाजपा ने ‘पंच प्रण’ की घोषणा की है। इसमे गोगो दीदी योजना, जिसमें सरकार बनने के बाद हम मह‍िलाओं को 2,100 रुपये देंगे। शुरुआत से ही महिला और युवाओं को आगे बढ़ाने का हमारा संकल्प रहा है, जिसको लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं।

झारखंड विधानसभा के भाजपा सदस्य अमर बाउरी ने कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार तुष्टिकरण, वोट बैंक की राजनीति, बांग्लादेशी घुसपैठ और युवाओं के रोजगार के साथ खिलवाड़ और महिलाओं के साथ अत्याचार करती है। प्रदेश की जनता ये जान चुकी है और इसलिए जनता ने परिवर्तन का मूड बना लिया है।

उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा की परिवर्तन यात्रा को जनता का जो विश्वास मिला है, उससे साफ झलकता है कि जनता परिवर्तन के मूड में है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने ‘पंच प्रण’ में जो वादे किए हैं, उसको पूरा करेगी।

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए ‘पंच प्रण’ का ऐलान किया है। अपने पहले ‘प्रण’ के तहत भाजपा सरकार बनने पर ‘गोगो दीदी योजना’ के तहत राज्य की महिलाओं को प्रतिमाह 2,100 रुपये की आर्थिक सहायता देगी। दूसरा ‘प्रण’ प्रत्येक परिवार को पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने और साल में दो गैस सिलेंडर मुफ्त देने का किया गया है।

तीसरे ‘प्रण’ के तहत पार्टी पांच वर्षों में पांच लाख रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी। इसके तहत 2.87 लाख सरकारी नियुक्ति देने का संकल्प व्यक्त किया गया है। चौथे ‘प्रण’ के अनुसार, प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को दो वर्षों तक ‘युवा साथी योजना’ के तहत प्रतिमाह दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। पांचवें ‘प्रण’ के अंतर्गत राज्य में सभी परिवारों के लिए पक्का आवास सुनिश्चित करने की घोषणा की गई है।

–आईएएनएस

एससीएच/सीबीटी

E-Magazine