बिहार की जनता विकास के लिए एनडीए को चुनेगी : तरुण चुघ


नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों को लेकर दावा किया है कि राज्य की जनता विकास के नाम पर एनडीए को एक बार फिर से चुनेगी।

उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा को लोकतंत्र का महापर्व करार दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में वंशवाद, भ्रष्ट राजनेताओं और जंगलराज के समर्थकों की हार निश्चित है, जबकि लोकतंत्र की रक्षा करने वाली और बिहार के विकास को तेजी से आगे बढ़ाने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की जीत होगी।

चुघ ने कहा कि पिछले 20 वर्षों से एनडीए सरकार ने बिजली, पानी और सड़कों की कनेक्टविटी को बेहतर किया है। पीएम मोदी और सीएम नीतीश की जोड़ी ने महिलाओं को सशक्त बनाया है, जिससे वे आत्मनिर्भर हो रही हैं। मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना के तहत 75 लाख से अधिक महिलाओं के बैंक खातों में 10 हजार रुपए की सहायता राशि मुहैया कराई गई है, ताकि वे स्वरोजगार कर सकें। इसके अलावा, युवाओं के लिए 62 हजार करोड़ रुपए की सौगात दी गई।

पश्चिम बंगाल में भाजपा नेताओं पर हुए हमलों पर उन्होंने प्रदेश की ममता बनर्जी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बंगाल की स्थिति अत्यंत दयनीय है और इसके लिए दमनकारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार जिम्मेदार है।

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के अहंकारी और निर्दयी शासन में बंगाल में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। यहां तक कि सांसद और विधायक सुरक्षित नहीं हैं, जिससे आम जनता की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। राज्य में गुंडाराज हावी हो चुका है, रक्षक ही भक्षक बन बैठे हैं। हिंसा और आगजनी कराना लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है। बंगाल की जनता बदलाव चाहती है। ममता बनर्जी की सरकार भय और अराजकता की पहचान बन चुकी है। वे आधुनिक जिन्ना के रूप में काम कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना का गुणगान करना और उनकी मीडिया की धुन पर नाचना कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है। यह शर्मनाक और चिंताजनक है कि एक राष्ट्रीय पार्टी के नेता दुश्मन देश की भाषा बोल रहे हैं। कांग्रेस की पाकिस्तान परस्त राजनीति का बिहार की जनता करारा जवाब देगी।

आईएएनएस-मैटराइज सर्वे पर उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने मन बना लिया है। रोजगार और विकास देने वाली एनडीए सरकार को आशीर्वाद देकर वे फिर से सत्ता में लाएंगे।

–आईएएनएस

डीकेएम/एबीएम


Show More
Back to top button